KHARGONE VIOLENCE. खरगोन हिंसा में घायल शिवम की बहन की 17 अप्रैल को शादी थी. लेकिन शिवम की गंभीर हालत के कारण शादी टाल दी गयी है.
भोपाल. मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुए दंगों का दर्द लोगों के मन में अभी भी ताजा है. सरकार की ओर से दंगा पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन उनकी चिंताएं बरकरार हैं. कुछ ऐसा ही हुआ उस वक्त जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगा पीड़ित शिवम के माता-पिता से फोन पर बात की. पथराव में घायल शिवम इस समय इंदौर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर है. उसकी बहन की 17 अप्रैल को शादी थी जो दंगों के कारण पोस्टपोन कर दी गयी थी. सीएम शिवराज ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वो बेटी की शादी करवाएंगे.
इंदौर के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे दंगा पीड़ित शिवम का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके माता पिता को फोन लगाया. सीएम ने शिवम के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना. उसी दौरान शिवम के पिता ने बेटी की शादी कराने की बात मुख्यमंत्री से कही. इस पर शिवराज ने बेटी के विवाह के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. शिवम की मां ने भी मुख्यमंत्री से बेटी के विवाह कराने का अनुरोध किया. सीएम ने माता पिता से कहा बेटी की शादी अब मामा कराएंगे आप चिंता न करें. भांजी की शादी मैं करूँगा, परेशानी में हम आपके साथ हैं.
दंगा पीड़ितों की मदद
उधर सरकार ने दंगा पीड़ितों के नुकसान की भरपाई के लिए शुरुआती सर्वे के बाद सहायता राशि जारी कर दी है. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर एक करोड़ की सहायता राशि जारी की है. इस राशि से मुआवजे का वितरण 2015 में जारी किए आदेश के मुताबिक किया जाएगा. इसमें मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. गंभीर घायल स्थाई अपंगता पर 2 लाख मुआवजा मिलेगा. अस्थाई अपंगता पर 59100 रुपये मुआवजा मिलेगा. सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिये जाएंगे. चल संपत्ति के नुकसान पर 6 हजार रूपये मुआवजा। मकान दुकान के टूटने पर 95100 रुपये, झुग्गी झोपड़ी के नुकसान पर 6 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा. वाहन के नुकसान पर 12 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति की जाएगी.
.
Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya pradesh latest news
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल