होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /खरगोन हिंसा में घायल शिवम वेंटिलेटर पर, 'मामा' बोले मैं करवाऊंगा भांजी की शादी

खरगोन हिंसा में घायल शिवम वेंटिलेटर पर, 'मामा' बोले मैं करवाऊंगा भांजी की शादी

KHARGONE VIOLENCE. खरगोन हिंसा में घायल शिवम की बहन की 17 अप्रैल को शादी थी. लेकिन शिवम की गंभीर हालत के कारण शादी टाल दी गयी है.

KHARGONE VIOLENCE. खरगोन हिंसा में घायल शिवम की बहन की 17 अप्रैल को शादी थी. लेकिन शिवम की गंभीर हालत के कारण शादी टाल दी गयी है.

Khargone Violence : इंदौर के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे दंगा पीड़ित शिवम का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज स ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुए दंगों का दर्द लोगों के मन में अभी भी ताजा है. सरकार की ओर से दंगा पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन उनकी चिंताएं बरकरार हैं. कुछ ऐसा ही हुआ उस वक्त जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दंगा पीड़ित शिवम के माता-पिता से फोन पर बात की. पथराव में घायल शिवम इस समय इंदौर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर है. उसकी बहन की 17 अप्रैल को शादी थी जो दंगों के कारण पोस्टपोन कर दी गयी थी. सीएम शिवराज ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वो बेटी की शादी करवाएंगे.

इंदौर के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे दंगा पीड़ित शिवम का हाल-चाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके माता पिता को फोन लगाया. सीएम ने शिवम के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना. उसी दौरान शिवम के पिता ने बेटी की शादी कराने की बात मुख्यमंत्री से कही. इस पर शिवराज ने बेटी के विवाह के लिए  हर संभव मदद का भरोसा दिया. शिवम की मां ने भी मुख्यमंत्री से बेटी के विवाह कराने का अनुरोध किया. सीएम ने माता पिता से कहा बेटी की शादी अब मामा कराएंगे आप चिंता न करें. भांजी की शादी मैं करूँगा, परेशानी में हम आपके साथ हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की नगरी काशी के लिए दौड़ पड़ी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन ट्रेन, भोपाल-सागर संभाग के 974 यात्री रवाना

दंगा पीड़ितों की मदद
उधर सरकार ने दंगा पीड़ितों के नुकसान की भरपाई के लिए शुरुआती सर्वे के बाद सहायता राशि जारी कर दी है. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर एक करोड़ की सहायता राशि जारी की है. इस राशि से मुआवजे का वितरण 2015 में जारी किए आदेश के मुताबिक किया जाएगा. इसमें मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. गंभीर घायल स्थाई अपंगता पर 2 लाख मुआवजा मिलेगा. अस्थाई अपंगता पर 59100 रुपये मुआवजा मिलेगा. सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिये जाएंगे. चल संपत्ति के नुकसान पर 6 हजार रूपये मुआवजा। मकान दुकान के टूटने पर 95100 रुपये, झुग्गी झोपड़ी के नुकसान पर 6 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा. वाहन के नुकसान पर 12 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति की जाएगी.

Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें