होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP में Lockdown बढ़ाएं या नहीं! शिवराज सरकार को बता सकते हैं अपनी राय

MP में Lockdown बढ़ाएं या नहीं! शिवराज सरकार को बता सकते हैं अपनी राय

MP में Lockdown बढ़ाएं या नहीं! शिवराज सरकार को बता सकते हैं अपनी राय

MP में Lockdown बढ़ाएं या नहीं! शिवराज सरकार को बता सकते हैं अपनी राय

शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) ने कारखाना अधिनियम में बदलाव कर अब 8 की जगह 12 घंटे काम को मंजूरी दी गयी. साथ ही दुकान ...अधिक पढ़ें

भोपाल.मध्य प्रदेश में लॉक डाउन (lockdown) 17 मई के बाद जारी रहेगा या नहीं. इस पर सरकार भी उलझन में है. आज पीएम मोदी (pm modi) देश को संबोधित करने वाले हैं. उसके बाद सरकार अगला कद उठाएगी. लेकिन उससे पहले उसने कैबिनेट में विचार किया और फिर जनता और धर्मगुरुओं से सुझाव मांगे. कलेक्टर और मंत्रियों से भी उनके इलाके का फीडबैक लिया जाएगा.इसी के साथ शिवराज सरकार ने कारखाना अधिनियम में बदलाव कर 8 के बजाए 12 घंटे काम करने और दुकानें रात 12 बजे तक खुली रखने की छूट को मंज़ूरी दे दी.

लॉकडाउन 3.0 खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 17 मई तक प्रदेश में क्या हालात होंगे. लॉक डाउन खत्म होगा या नहीं, इस पर मंथन शुरू हो गया है. भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई. इसमें 17 मई के बाद रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन वाले जिलों में लॉक डाउन बढ़ाने, बड़े स्तर पर छूट दी जाए या नहीं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी.

लॉक डाउन खोलें या नहीं
सरकार ने तय किया है कि लॉक डाउन बढ़ाने या घटाने से पहले विपक्ष सहित धर्मगुरु और आम जनता से सुझाव लिया जाए. सरकार इस बारे में कलेक्टरों से भी फीडबैक लेगी. प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी अपने प्रभार वाले संभागों में बात कर फीडबैक देना होगा. विपक्ष, जनता और अफसरों के फीडबैक के बाद सरकार अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बुधवार को केंद्र सरकार को प्रदेश में लॉक डाउन बढ़ाने या घटाने के संबंध में अपनी रिपोर्ट देंगे.साथ ही इस बात की जानकारी भी केंद्र को भेजी जाएगी कि किन इलाकों में निवेश की संभावनाएं है और कहां पर उद्योग शुरू किया जा सकता है.

 कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
17 मई के बाद के हालात
लॉक डाउन के लिए जनता के सुझाव
राजनीतिक दलों से भी लिए जाएंगे सुझाव
धर्मगुरुओं से बात करेगी सरकार
मंत्रियों को सलाह
प्रभार वाले संभागों से लेना होगा फीडबैक
मंत्री और कलेक्टरों को कल तक सरकार को देना होगी रिपोर्ट.
राज्य सरकार केंद्र को भेजेगी रिपोर्ट
सुझावों के आधार पर 17 मई के बाद लॉक डाउन बढ़ाने या घटाने पर फैसला होगा.

कोरोना बढ़ने की आशंका
कैबिनेट की आज हुई बैठक के बाद प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में 71 निवेश के और 12 विकसित क्षेत्र हैं. सरकार ने उद्योगों को लेकर प्लान बनाया है.कोरोना से कोई भी मौत ना हो इसका हमारा प्रयास है.श्रमिकों के बाहर से आने का सिलसिला जारी है.इसलिये कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ने की आशंका है. E paas को लेकर मॉनिटरिंग हो रही है.जो उद्योग बंद हैं वह जल्दी शुरू किए जाएंगे. सिंगल विंडो की भी व्यवस्था की है.कारखाना अधिनियम में बदलाव कर अब 8 की जगह 12 घंटे काम को मंजूरी दी गयी. साथ ही दुकानें अब रात 12 बजे तक खोलने की छूट भी दे दी गयी. किसानों के लिए मंडी समिति रहेंगी लेकिन वो प्राइवेट और सरकारी मंडी में भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री के बेटे किया कमेंट तो कांग्रेस ने दे डाली सलाह

एक मज़दूर की कहानी : ठेले पर पत्नी और बेटी को बैठाकर 8 दिन में पहुंचा घर

Tags: Lockdown, Lockdown-3, LockdownExtended, PM Modi, Shivraj government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें