1 से 15 फरवरी तक होंगी प्रतियोगिताएं
रिपोर्ट:आदित्य तिवारी
भोपाल. चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. पशुपालन विभाग की घोषणा के मुताबिक मध्य प्रदेश की मूल नस्ल और भारत की उन्नत नस्लों की गायों की प्रतियोगिताएं होंगी. पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में देश-प्रदेश की देशी नस्लों के गौपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 से 15 फरवरी तक प्रतियोगिता होगी. इसमें 201 जिला स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे, जो 45 मध्यप्रदेश के मूल गौवंश और 156 भारतीय उन्नत नस्ल की गायों के लिए होंगे. इसके अलावा 6 राज्य स्तरीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
“प्रदेश की मूल गौ-वंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना” विभाग ने लागू की है. प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल प्रतियोगिता 15 जिलों आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी में की जाएगी. भारतीय उन्नत नस्ल गाय प्रतियोगिता सभी 52 जिलों में होगी. अधिक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को पुरस्कार दिया जाएगा.
दोनों प्रतियोगिताओं में जिला स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: 51 हजार, 21 हजार और 11 हजार रुपये के होंगे. इसी तरह राज्य स्तरीय पुरस्कार क्रमश: 2 लाख, 1 लाख और 50 हजार रूपये का होंगे. प्रतियोगिता के लिए सभी जिलों के विकासखंडों से पशुपालन विभागीय अमला भाग लेने के इच्छुक एवं पात्र पशुपालकों से आवेदन लेकर जिला स्तर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को सौंपेगा.
तीनों पुरस्कारों के अलावा शेष प्रतियोगी गायों को प्रमाण-पत्र प्रदान दिए जाएंगे. पुरस्कार प्राप्त सभी पशुपालकों की सूची मय गायों की नस्ल और दुग्ध उत्पादन ब्यौरे के साथ विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. मालवी नस्ल की गायों की स्पर्धा जिला आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, उज्जैन और इंदौर, निमाड़ी नस्ल की जिला खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार और केनकथा नस्ल की जिला दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Cow
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके