भोपाल. मध्य प्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायतों निकाय चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सूबे का सियासी पारा गर्म है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना विदेश दौरा निरस्त कर दिया है. मालूम हो कि 14 मई से मुख्यमंत्री का विदेश दौरा होना था. सीएम शिवराज प्रदेश में निवेश को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जाने वाले थे, लेकिन एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के पंचायतों निकाय चुनाव को लेकर आए फैसले के बाद मुख्यमंत्री ने अपना विदेश जाने का दौरा निरस्त कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विदेश दौरे को निरस्त करने की जानकारी देने के साथ एक ट्वीट किया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा है कि कल स्थानीय निकाय में बिना पिछड़ा वर्ग आरक्षण के चुनाव कराने का फैसला आया है. मेरी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व को प्रभावित करने वाला निर्णय है, इसलिए राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में दोबारा संशोधन याचिका दायर करेगी. इसका फैसला लिया गया है.
14 मई से विदेश दौरे पर जाने वाले थे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 14 मई से प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश जाने का कार्यक्रम तय थ. लेकिन कोर्ट में दोबारा अपना पक्ष रखने और पिछड़ा वर्ग के हितों का संरक्षण करने के लिए वेद प्रस्तावित विदेश दौरा निरस्त कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: No OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सियासी घमासान, कांग्रेस-बीजेपी अब क्या करेंगी?
सीएम शिवराज लीगल अफसरों के साथ कर रहे हैं बैठक
मध्य प्रदेश में पंचायत निकाय चुनाव को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री लगातार रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं और लीगल एक्सपर्ट से मशवरा भी कर रहे हैं. अब उसी के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कोर्ट में दोबारा विचार करने की याचिका दाखिल की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Mp news
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...