Bhopal Nwws: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं. इससे हजारों युवाओं को फायदा होगा. (Photo-News18)
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल दौरे पर हैं. उससे पहले शिवराज सरकार ने बेरोजगारों, सेना में सम्मान पाने वालों और शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के पदों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दे दिए. स्कूल शिक्षा विभाग ने 1748 उच्चतर माध्यमिक, 3135 माध्यमिक शिक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा प्राथमिक शिक्षकों के लिए विभाग ने 7004 पदों पर भी आदेश जारी कर दिए. स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 मार्च को कुल 11885 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए. इन शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश एमपी ऑनलाइन पोर्टल और एजुकेशन पोर्टल पर देखे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सेना में विशिष्ट मेडल पाने वालों को दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि की है. सरकार के आदेश के मुताबिक, परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले शख्स को एक करोड़, अशोक चक्र से सम्मानित होने वाले को एक करोड़, महावीर चक्र और कीर्ति चक्र से सम्मानित होने वाले को 75 लाख, वीर चक्र और शौर्य चक्र पाने वाले को 50 लाख रुपये, सेना, नौसेना, वायुसेना मेडल लेने वालों को 25 हजार रुपये सम्मान के रूप में दिए जाएंगे.
सेवा मेडल की राशि में भी वृद्धि
शिवराज सरकार के आदेश में कहा गया है कि मेंशन इन डिस्पेचेज पर भी 5 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. सरकार ने युद्ध सेवा मेडल और विशेष सेवा मेडल लेने वालों को भी दी जाने वाली राशि में वृद्धि की है. सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल पर 10 लाख, उत्तम युद्ध सेवा मेडल पर 7 लाख, युद्ध सेवा मेडल पर 5 लाख, परम विशिष्ट सेवा में मेडल पर 5 लाख, अति विशिष्ट सेवा मेडल पर ढाई लाख, सेना मेडल पर दो लाख और विशिष्ट सेवा मेडल पर एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
शिक्षकों की भर्ती के आदेश
बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग में उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था. विज्ञापन के बाद शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी किए गए हैं. इसी तरीके से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 19 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था. प्राइमरी शिक्षकों के आदेश भी जारी कर दिए गए.
.
Tags: Bhopal news, Mp news