मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर बयान दिया है (फाइल फोटो)
भोपाल. बीजेपी शासित कई राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये कमेटी बना रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़वानी में कहा कि वो देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्षधर हैं. मध्य प्रदेश में भी कमेटी बना रहे हैं. शिवराज के मुताबिक जो लोग शादी जैसे पवित्र बंधन के नाम पर जनजातीय भाई-बहनों की जमीन हड़पने का छल करते हैं, कई बार बड़े खेल हो जाते हैं.
सीएम ने कहा कि खुद जमीन नहीं ले सकते तो किसी आदिवासी के नाम से जमीन ले ली. कई बदमाश ऐसे भी आ गए हैं जो आदिवासी बेटी से शादी करके जमीन उसके नाम से ले लेते हैं. मैं तो इस बात का पक्षधर हूँ कि भारत में अब समय आ गया है एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई. एक देश में दो विधान क्यों चले, एक ही होना चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी मैं कमेटी बना रहा हूं. समान नागरिक संहिता एक पत्नी रखने का अधिकार है, तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Mp news, Uniform Civil Code