होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गिनाए कांग्रेस के चार धाम, जानिए प्रियंका-राहुल के अलावा किसका लिया नाम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गिनाए कांग्रेस के चार धाम, जानिए प्रियंका-राहुल के अलावा किसका लिया नाम

MP Big News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने यहां चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

MP Big News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने यहां चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Shivraj Singh Chouhan-Priynka Gandhi News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के चुनावी रण में दम द ...अधिक पढ़ें

भोपाल. 5 राज्यों के चुनावी रण में दम दिखाने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे हैं. उन्होंने वहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उत्तराखंड में एक चुनावी सभा में सीएम चौहान ने कहा कि धार्मिक तौर पर चार धाम बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हैं. लेकिन, कांग्रेस के चार धाम आपको पता है क्या? एकधाम सोनिया गांधी, दूसरा धाम बाबा राहुल गांधी, तीसरा धाम प्रियंका गांधी और चौथा धाम रॉबर्ट वाड्रा! यह उनके चार धाम हैं. उन्हीं के पास दौड़ते हैं ये.

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरीश रावत कभी मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इन्हीं धामों के गुण गाते थे. उन्होंने जनता से कहा कि क्या आप सब जानते हैं यहां पर चार धाम हैं, लेकिन 5वां धाम बीजेपी बना रही है सैन्य धाम के रूप में ! पवित्र माटी को इकट्ठा करके, अपने सैनिकों के बलिदान को प्रणाम करने के लिए सैन्य धाम बन रहा है. इसका द्वार सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा.

डबल इंजन की होगी सरकार

सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं निवेदन करने आया हूं. डबल इंजन की सरकार बनाइए. मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, आज भी हैं, कल भी रहेंगे. 2024 के बाद भी रहेंगे. मोदी जी के साथ धामी को और ले आइए. ये डबल इंजन की सरकार जो चमत्कार कर रही है विकास का, उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता. इसलिए क्योंकि मोदी और धामी की सरकार ने एक नहीं अनेकों काम किए. 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिला है. 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत का ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचाने का सपना पूरा हो रहा है. सड़कों का निर्माण हो रहा है. वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया है, जिसका लाभ 20 लाख सैनिकों को मिला है. मेरा निवेदन है कि आप तय करिए आपको परिवारवाद चाहिए या विकास चाहिए.

Tags: Mp news, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Robert vadra, Shivraj singh chouhan, Sonia Gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें