भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी प्रचार-प्रसार आखरी पखवाड़े में चल रहा है. यही कारण है कि बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शनिवार को तूफानी दौरा किया. उन्होंने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ वार्ड के प्रत्याशी भी मौजूद थे. इस दौरान सभी का उत्साह देखने लायक था. बारिश होती रही, लेकिन रोड शो लगातार चलता रहा. सीएम शिवराज सबसे पहले सुबह 10:30 बजे विधायक कृष्णा गौर और महापौर पद की प्रत्याशी माल मालती राय के साथ मिसरोद पहुंचे.
मिसरोद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के जितने भी आयाम हैं, जैसे पुल, पुलिया, सड़क, पार्क सहित सभी जरूरी नागरिक सुविधाओं को मिसरोद में सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही गरीब कल्याण की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन से लेकर पक्के मकान तक दिए जाएंगे. गुंडे, बदमाश, माफियाओं के कब्जे से मैंने 21000 एकड़ जमीन मुक्त करा ली है, जिसे गरीब कल्याण के कार्यों में उपयोग किया जाएगा. गरीब कल्याण और विकास के कार्य बीजेपी ही कर सकती है.
सीएम के साथ रथ पर प्रत्याशी भी हुए सवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम सभा के बाद प्रचार-प्रसार रथ पर सवार हो गए. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. यह रोड शो गोविंदपुरा विधानसभा के अलग-अलग वार्ड से होकर गुजरा. इसका समापन भानपुर क्षेत्र में हुआ. इस दौरान 20 किलोमीटर के रोड शो में 18 प्रत्याशी प्रचार रथ पर अलग-अलग जगह से सवार हुए. रोड शो के दौरान अचानक होशंगाबाद रोड पर बारिश होने लगी. इस बारिश के बीच भी रोड शो थमा नहीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस परिस्थिति में भी रोड शो किया और लोगों से संवाद किया और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
हमारी पार्टी से विकास को रफ्तार मिलेगी-सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से महापौर और वार्ड प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि वार्ड में बीजेपी का प्रत्याशी होगा और महापौर भी बीजेपी का होगा तो किसी काम में कोई दिक्कत नहीं आएगी. विकास के काम को रफ्तार मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news