भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित नगरोदय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि15 साल पहले का शहर देख लो क्या हालत थी और अब देख लो. पेयजल और सड़कों की हालत में कितना बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थी. मध्य प्रदेश में शहरों की तस्वीर बदल दी. इंदौर में आकर लगता है कि दूसरे देश में आ गए हैं. पहले बंटाधार किया था. 2003 तक बंटाधार किया. 2019 में भी बंटाधार हुआ था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में खजाना खाली का ही रोना रोया जाता था.
सीएम शिवराज ने कहा कि कहते थे मामा खजाना खाली कर गया. अरे मामा औरंगजेब था क्या जो खजाना लेकर चला गया. मध्य प्रदेश में माफिया और गुंडे बदमाश अब से 21000 एकड़ जमीन छुड़ाई है. हर गरीब को आवास मिलेगा. आप देख ही रहे हो रोज कहीं ना कहीं बुलडोजर चल ही रहा है. जो आवास के लिए जमीन होगी, वहां गरीब का आवास बनाया जाएगा.
22000 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगभग 22000 करोड़ रुपये के कामों का लोकार्पण भूमिपूजन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपन्न समृद्ध गौरवशाली भारत के निर्माण में लगे हुए हैं. स्वच्छता का मंत्र को प्रधानमंत्री ने हमारे बीच रखा. गांव की जनता रोजगार के लिए शहर आती है. पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना गरीब ठेले वाले के जीवन बदलने वाली संजीवनी है. युवा उद्दम क्रांति योजना शुरू की. हर माह में एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मना रहे है. 12 जनवरी को 5 लाख लोगों को आत्मनिभर बनाने लोन दिया.
ये भी पढ़ें: MP: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर सेल के हाथ लगे अहम सबूत, कोयंबटूर पहुंची टीम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना भी शुरू हो चुकी है. संबल योजना भी शुरू हो चुकी है. जो लोग छूट गए हैं सब को जोड़ा जाएगा. कोई योजना से नहीं छूटेगा. बेटा बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार लेती है. गरीब की जिंदगी बदलने का काम संबल योजना से हो रहा है. संबल योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो रहा है. यह संजीवनी क्लीनिक छोटी मोटी बीमारी के लिए संजीवनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, CM Shivraj Singh Chouhan, Mp news