शिवराज ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- क्रांतिकारी योजना है आयुष्मान भारत

शिवराज सिंह चौहान (File Photo)
शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने इसे क्रांतिकारी योजना बताते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: September 23, 2018, 5:16 PM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विधानसभा ऑडिटोरियम में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर शिवराज ने आयुष्मान भारत को क्रांतिकारी योजना बताते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है. इसके माध्यम से देश की बड़ी आबादी को इलाज की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. इस अवसर पर शिवराज ने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार भी प्रकट किया और कहा कि आज पीएम को धन्यवाद देने का दिन है.
शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा भवन में आयुष्मान मध्य प्रदेश 'निरामयम' योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना लोगों को अधिकार देने की योजना है. सबको इलाज मिल सके. उन्होंने कहा कि आज पीएम को धन्यवाद देने का दिन है क्योंकि यह क्रांतिकारी योजना है, जिसमें सरकार गरीबों के दुख दर्द को दूर करने का प्रयास सरकार कर रही है. (इसे भी पढ़ें- अब दवाईयों का भगवाकरण! कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग में शिकायत)
शिवराज ने कहा कि निरोगी काया जीवन का सबसे बड़ा सुख है. हम हमेशा स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं और जब यह शरीर स्वस्थ ना रहे तो हम ही भगवान से कामना करते हैं कि यह शरीर छोड़ने की इच्छा है. इलाज के लिए आर्थिक मदद के अलावा सरदार पटेल निशुल्क दवा योजना चलाई जा रही है. अस्पतालों का भी उन्नयन कर आधुनिक संसाधनों से बेहतर इलाज की व्यवस्था हम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान योजना शुरू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है, इससे पूरे देश के 10 करोड़ परिवार यानी लगभग 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए आर्थिक रूप से तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी. उन्हें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा.सीएम ने कहा, 'आयुष्यमान भारत व इसी तरह की अनेकों योजनाओं के निर्माण के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश की 7.5 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं और आपको आश्वस्त करता हूँ कि मध्यप्रदेश सरकार इस योजना के बेहतर क्रियान्वन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.'
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर सवर्ण आंदोलन की आग भड़काने का आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा भवन में आयुष्मान मध्य प्रदेश 'निरामयम' योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना लोगों को अधिकार देने की योजना है. सबको इलाज मिल सके. उन्होंने कहा कि आज पीएम को धन्यवाद देने का दिन है क्योंकि यह क्रांतिकारी योजना है, जिसमें सरकार गरीबों के दुख दर्द को दूर करने का प्रयास सरकार कर रही है. (इसे भी पढ़ें- अब दवाईयों का भगवाकरण! कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग में शिकायत)
शिवराज ने कहा कि निरोगी काया जीवन का सबसे बड़ा सुख है. हम हमेशा स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं और जब यह शरीर स्वस्थ ना रहे तो हम ही भगवान से कामना करते हैं कि यह शरीर छोड़ने की इच्छा है. इलाज के लिए आर्थिक मदद के अलावा सरदार पटेल निशुल्क दवा योजना चलाई जा रही है. अस्पतालों का भी उन्नयन कर आधुनिक संसाधनों से बेहतर इलाज की व्यवस्था हम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान योजना शुरू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है, इससे पूरे देश के 10 करोड़ परिवार यानी लगभग 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए आर्थिक रूप से तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी. उन्हें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा.सीएम ने कहा, 'आयुष्यमान भारत व इसी तरह की अनेकों योजनाओं के निर्माण के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश की 7.5 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं और आपको आश्वस्त करता हूँ कि मध्यप्रदेश सरकार इस योजना के बेहतर क्रियान्वन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.'
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर सवर्ण आंदोलन की आग भड़काने का आरोप