श्रेयांस-प्रियांश हत्याकांड: 4 पुलिसकर्मी निलंबित, पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

सतना हत्याकांड (फाइल फोटो)
तेल करोबारी के जुड़वा बच्चों प्रियांश व श्रेयांश के अपहरण के बाद हत्या के मामला में एमपी पुलिस के 4 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सतना जिले के इन चारों पुलिसकर्मियों पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: February 26, 2019, 12:15 AM IST
तेल करोबारी के जुड़वा बच्चों प्रियांश व श्रेयांश के अपहरण के बाद हत्या के मामला में एमपी पुलिस के 4 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सतना जिले के इन चारों पुलिसकर्मियों पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है.
पीड़ित पिता ब्रजेश रावत को पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. पिता और कारोबारी ब्रजेश रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. दो बच्चों की इतनी निर्मम हत्या से आहत पिता का कहना है कि घटना का अभी तक पूर्ण खुलासा नहीं हुआ है.
आरोपियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. घटना में एक राजनीतिक दल के कई बड़े लोगों का हाथ है. ब्रजेश ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर छुपे लोगों के चेहरे सामने लाए जाएं. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
14 फरवरी को दो करोड़ की फिरौती मांगी गई. 20 को फिरौती की मांग दोहराई गई. 20 लाख रुपए पिता ने देने की बात कही. पैसे लेने के बाद भी दोनों बच्चों की हत्या कर दी गई. यूपी के चित्रकूट से दोनों के शव बरामद हुए.
महिला अघोरी ने Exclusive Interview के दूसरे भाग में अपने बारे में और अघोरियों के बारे में क्या-क्या बताया, जानने के लिए देखिए तस्वीरें
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
पीड़ित पिता ब्रजेश रावत को पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. पिता और कारोबारी ब्रजेश रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. दो बच्चों की इतनी निर्मम हत्या से आहत पिता का कहना है कि घटना का अभी तक पूर्ण खुलासा नहीं हुआ है.
आरोपियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. घटना में एक राजनीतिक दल के कई बड़े लोगों का हाथ है. ब्रजेश ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर छुपे लोगों के चेहरे सामने लाए जाएं. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोते हुए आरोपियों को एमपी पुलिस का संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. विदित हो कि 12 फरवरी को स्कूल बस से घर लौटते समय दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया.Chitrakoot twins abduction & murder case: 4 police personnel in Satna district suspended for negligence. They are Nayagaon police station in-charge KP Tripathi, Traffic Sub-Inspector Sudhanshu Tiwari, Head Constable Shiv Prasad Bagri & Constable Chandrakant Pandey. #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) February 25, 2019
Brajesh Rawat,father of twins abducted in Madhya Pradesh's Chitrakoot&found dead in Uttar Pradesh's Banda:I request PM & CM of both states for CBI inquiry.I lost my children but no one else should,it shouldn't become a business for criminals.We don't want politics,we want justice pic.twitter.com/WdlWswn9Wl
— ANI (@ANI) February 25, 2019
14 फरवरी को दो करोड़ की फिरौती मांगी गई. 20 को फिरौती की मांग दोहराई गई. 20 लाख रुपए पिता ने देने की बात कही. पैसे लेने के बाद भी दोनों बच्चों की हत्या कर दी गई. यूपी के चित्रकूट से दोनों के शव बरामद हुए.
महिला अघोरी ने Exclusive Interview के दूसरे भाग में अपने बारे में और अघोरियों के बारे में क्या-क्या बताया, जानने के लिए देखिए तस्वीरें
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स