होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /ट्रिपल तलाक पीड़ित बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, पीएम मोदी को भेजी राखी और अदा किया शुक्रिया

ट्रिपल तलाक पीड़ित बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, पीएम मोदी को भेजी राखी और अदा किया शुक्रिया

मुस्लिम बहनों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई.

मुस्लिम बहनों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई.

ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं ने अपने भाइयों को राखी बांधी और पीएम को चिट्ठी लिखने के साथ ही उन्हें राखी भी भेजी.

    पीएम मोदी के ट्रिपल तलाक के फैसले पर पहले ही मुस्लिम महिलाओं ने खुशी जाहिर की थी. लेकिन ट्रिपल तलाक के फैसले के बाद यह मुस्लिम बहनों के लिए पहला रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार है. ऐसे में ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं ने अपने भाइयों को राखी बांधी और पीएम को चिट्ठी लिखने के साथ ही उन्हें राखी भी भेजी. दरअसल बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने इन पीड़ित महिलाओं को अपने घर बुलाया और उनसे राखी बंधवाई. इस अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने खुलकर ट्रिपल तलाक पर बने कानून की तारीफ की.

    मुस्लिम बहनों का कहना है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को इसलिए राखी भेजी है, क्योंकि, उन्होंने ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी को राखी भेजने के साथ उन्हें चिट्ठी भी लिखी है. इसके लिए महिलाओं ने पीएम का शुक्रिया अदा किया. बताने की जरूरत नहीं कि काफी विरोध के बाद मुस्लिम महिलाओं को अपना हक दिलाने वाला ट्रिपल तलाक का बिल पास हुआ था.

    " isDesktop="true" id="2327563" >

    आज देशभर में रक्षाबंधन के साथ स्वतंत्रता दिवस का त्योहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दोनों त्योहार को लेकर लोग खासे उत्साहित भी हैं. लेकिन ट्रिपल तलाक से छुटकारा मिलने के बाद मुस्लिम बहनों के लिए रक्षाबंधन का यह त्योहार खुशियां लेकर आया है. इस प्रथा से मुक्ति मिलने का श्रेय भी पीएम नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें - महाकाल को बंधी राखी और मस्तक पर चढ़ा तिरंगे से सजा मुकुट

    ये भी पढ़ें - 15 अगस्त:शहीदों को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि देता एक पेंटर

    Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news, Rakhi festival, Triple talaq

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें