भोपाल. टीकमगढ़ में भिड़े बीजेपी के दोनों विधायकों को भोपाल तलब कर लिया गया. दोनों को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने बुलाया. उनमें से एक हाजिर भी हो गए. बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात हुई. लेकिन बाहर निकल कर मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.
हाल ही में 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाए जाने के विवाद में आपस में भिड़े बीजेपी के दो विधायक राहुल सिंह लोधी और राकेश गिरी को भोपाल तलब कर लिया गया. पूरे मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दोनों विधायकों को भोपाल बुलाया. भोपाल प्रदेश मुख्यालय पहुंचे बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सोशल मीडिया में दोनों विधायकों के बीच हुए विवाद को लेकर फटकार लगाई गई और उनसे सवाल-जवाब किए गए हैं. हालांकि जब इस मामले में बैठक के बाद राहुल सिंह लोधी से सवाल किया गया तो वह कुछ भी जवाब देने से बचते नजर आए.
क्या बोले वी डी शर्मा ?
वही सोशल मीडिया में हुए दोनों विधायकों के विवाद पर जब प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा पार्टी में जब भी कोई विवाद या मनमुटाव होता है तो बात करनी पड़ती है. लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि बीजेपी में अनुशासन प्राथमिकता है और उसका पालन हर किसी को करना पड़ेगा.
क्या है मामला ?
मसला टीकमगढ़ जिले का है. भारतीय जनता पार्टी के 2 विधायकों की अंतर्कलह उस वक्त सामने आ गयी थी जब 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के विवाद में विधायक राकेश गिरी और राहुल लोधी सोशल मीडिया में भिड़ गए. बीते रविवार को टीकमगढ़ जिले में 108 जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के मौके पर विवाद खड़ा हो गया था. टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कांग्रेसियों की मानसिकता रखने और सीएमएचओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. उस कार्यक्रम में खरगापुर से बीजेपी विधायक राहुल सिंह भी मौजूद थे. राकेश गिरी के आरोप का उन्होंने तत्काल फेसबुक के जरिए खंडन किया. उन्होंने लिखा कि जो आरोप लगाए हैं वह उनका ससम्मान खंडन करते हैं और उन्हें धैर्य रखने की सलाह दे दी. साथ ही लिखा कि, देरी होने पर उन्होंने कार्यक्रम शुरू कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bjp madhya pradesh, Madhya pradesh latest news