कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे बासमती से अमीर होते हैं पंजाब के किसान. (फाइल फोटो)
इंदौर. नए कृषि कानूनों (New agricultural laws) को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर आज रिलायंस इंड्स्ट्री (Reliance Industry) ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए साफ कर दिया कि कंपनी का कॉरपोरेट या कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग (Contract farming) से कोई लेना देना नहीं है. न ही कंपनी की ऐसी कोई योजना है. कंपनी ने कॉरपोरेट फार्मिंग के लिए किसानों की जमीन नहीं खरीदी है. इसके बाद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा कि रिलायंस के स्पष्टीकरण से साफ हो गया कि किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. कुछ राजनैतिक दल (political parties) अपनी स्वार्थ पूर्ति (selfishness) के लिए किसानों को बरगला रहे हैं. लेकिन किसान समझदार हैं.
किसान बहकावे में न आएं
पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि कानून के बाद 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी. किसान अब अपनी खुद की फैक्ट्री लगा सकते हैं. उनके खुद के कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग प्लांट होंगे. हमारी सरकार इसके लिए 1 लाख करोड़ का अनुदान देश के अन्नदाताओं को देने जा रही है. फसल खराब होने पर किसानों को बीमा भी दिया जा रहा है. इसलिए किसानों से अपील है कि आपलोग किसी के बहकावे में न आएं, बल्कि मोदीजी का साथ दीजिए. आपकी तकदीर और तस्वीर बदलेगी. इस कानून के बाद किसान आत्मनिर्भर होगा.
अगर बिचौलिए हटेंगे तो किसान की आय बढ़ेगी, अब किसान को आर्थिक आज़ादी मिली है, इसलिए पूरे देश का किसान मोदी जी के साथ है। अगर किसान नेता चाहते हैं कि किसान का भला हो, तो वो इस क़ानून का समर्थन करेंगे: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कमल पटेल, किसान नेताओं की सरकार से वार्ता पर pic.twitter.com/ihCwcD4xgW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Contract Farming, Kamal Patel, New Agricultural Law