होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मध्य प्रदेश: अगर लॉक डाउन में पति सताए तो यहां लगाएं फोन

मध्य प्रदेश: अगर लॉक डाउन में पति सताए तो यहां लगाएं फोन

इन जिलों की महिलाएं दिए गए नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकती हैं.

इन जिलों की महिलाएं दिए गए नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकती हैं.

मध्य प्रदेश के पांच शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और सागर के थानों में महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए वि ...अधिक पढ़ें

भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के तौर पर लॉक डाउन (Lockdown) के दौरान लोगों से घरों में रहने को कहा गया है. हालांकि इस दौरान महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए लॉक डाउन पीरियड में 5 जिलों में विशेष सेल बनाए गए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की पहल पर महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर में थानों में में विशेष सेल बनाए गए हैं.

पांचों शहरों के थानों में दो-दो वॉलिंटियर तैनात हैं

इन पांचों शहरों के महिला सेल वाले थानों में दो-दो वॉलिंटियर घरेलू हिंसा को कम करने के लिए काम कर रही हैं. राज्य महिला आयोग ने पीड़ित महिलाओं के लिए नंबर जारी किए हैं. महिलाएं आयोग द्वारा जारी कराए गए नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं. घरेलू हिंसा के पहले स्तर पर महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी. यह महिला सेल 30 मार्च से ही पीड़ित महिलाओं की मदद कर रहा है.

इन शहरों की महिलाएं इन नंबरों पर करें शिकायत

भोपाल के हबीबगंज थाना का नंबर 7587610403 और 7587610402 है. इंदौर के परदेशीपुरा थाने का नंबर 7587610401 और 7587610400 है. जबलपुर के एसपी आफिस का नंबर 7587610407 और 7587610406 हैं. ग्वालियर के थाटीपुर थाने का नंबर 7587610398 और 7587610399 है. वहीं सागर के सिविल लाइन थाने का नंबर 7587610408 और  7587610409 है.

लॉकडाउन पीरियड में इतने मामले आए

मध्य प्रदेश के इन पांच शहरों में लॉकडाउन के दौरान कुल 122 मामले सामने आ चुके हैं. जबलपुर में लॉकडाउन पीरियड में घरेलू हिंसा के 40 मामले आए हैं. सागर में 35, भोपाल में 18, इंदौर में 15 और ग्वालिय में 14 मामले आए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना रिलीफ फंड में गुना जिले के दो भाइयों ने दान में दी 25 बीघे का गेहूं

भोपाल में बगैर मास्क के दिखे तो होगी FIR, वाहन चालकों पर भी होगी कार्रवाई

इंदौर में कोरोना 85 में से 75 वार्डों में फैला, आधा शहर बना कंटेनमेंट एरिया

Tags: Bhopal, Domestic violence, Madhya pradesh news, State Women Commission

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें