MP Big News: मध्य प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी के लिए सीनियर अफसर सुधीर सक्सेना के नाम पर मुहर लगा दी है. सक्सेना 1987 बैच में सबसे सीनियरअफसर हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश में अब नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम को लेकर चल रही कवायद खत्म हो गई है. सरकार ने सुधीर सक्सेना के नाम पर अघोषित रूप से मुहर लगा दी है. उन्हें डीजीपी बनाने के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस मध्य प्रदेश बुलाया गया है. हालांकि, अब डीजीपी के नाम को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गई हैं.
गौरतलब है कि 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मौजूदा डीजीपी विवेक जौहरी रिटायर्ड हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट से पहले अभी तक सरकार ने किसी नाम पर सहमति नहीं बनाई थी. लेकिन अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सुधीर सक्सेना को वापस मध्य प्रदेश बुला लिया गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश सरकरा ने डीजीपी पद पर सुधीर सक्सेना का नाम तय कर दिया है. बता दें, सक्सेना 1987 बैच में सबसे सीनियरअफसर हैं.
डीजीपी के नाम पर सियासत शुरू
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा है कि सरकार में अंदरूनी रस्साकशी चल रही है. गृह विभाग में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा. डीजीपी जैसे महत्वपूर्ण पद को लेकर अभी तक नाम फाइनल नहीं किया गया. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस डीजीपी के नाम को लेकर परेशान न हो. यह शिवराज के अधिकार क्षेत्र का विषय है. मध्य प्रदेश को नया डीजीपी मिलेगा. यह निर्णय न आज कांग्रेस लेगी, न ही आने वाले समय मे लेगी.
आखिर कौन हैं नए डीजीपी
ये है सर्विस का सफर
.
Tags: Bhopal news, Mp news
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध