भोपाल. ओबीसी आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘मैं सुप्रीम कोर्ट को प्रणाम करता हूं. हमने यही कहा था कि हम चुनाव चाहते हैं, लेकिन ओबीसी आरक्षण के साथ चाहते हैं. कांग्रेस ने पाप किया था. चुनाव तो पहले ही हो रहे थे ओबीसी आरक्षण के साथ, लेकिन कांग्रेस ही सर्वोच्च न्यायालय में गई थी जिसके कारण ही यह फैसला हुआ था कि ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव होंगे. हमने हर संभव प्रयास किया कोई कसर नहीं छोड़ी. ट्रिपल टी टेस्ट के लिए हमने ओबीसी आयोग का गठन किया. ओबीसी कमिशन ने पूरे प्रदेश का दौरा किया तथ्य जुटाए व्यापक सर्वे किया. उन तथ्यों के आधार पर सर्वे के आधार पर जो रिपोर्ट बनाई हमने वो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की. सर्वोच्च न्यायालय ने निकायवार कहां कैसे सर्वे होगा, उसकी रिपोर्ट मांगी और हमने निकायवार रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में पेश की.’
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन्होंने षड्यंत्र रचा बुरी तरह से पराजित हुए हैं. कांग्रेस के लोग खुशियां मनाते रहे कि अब ओबीसी आरक्षण नहीं होगा. कांग्रेस ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया. कांग्रेस को आरक्षण की चिंता नहीं थी. भाजपा को कटघरे में खड़ा किया था, लेकिन आज मुझे कहते हुए संतोष है कि सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने का फैसला दिया है. हम स्वागत करते हैं जिन्होंने षड्यंत्र रचा था वह पराजित हुए हैं. अब पूरे आनंद के साथ ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव संपन्न होगा. हम चुनाव के मैदान में जा रहे हैं.
सरकार ने दायर की थी सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफाइड पिटिशन
ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार ने बिना आरक्षण के चुनाव कराने का फैसला दिया था. फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफाइड पिटिशन दायर की थी. मॉडिफाइड पिटिशन के साथ ही ओबीसी आरक्षण को लेकर तमाम तथ्य कोर्ट के सामने पेश किए थे जिसके बाद आज कोर्ट ने आरक्षण के साथ चुनाव कराने का फैसला दिया है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में आरक्षण : SC के फैसले पर चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस, कोर्ट जाएगी
इस फैसले के आने के बाद भाजपा आज बड़ा दिन मान रही है. ऐतिहासिक जीत बता रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ओबीसी आरक्षण के फैसले को लेकर खुशियां मनाई. मिठाई खिलाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news, OBC Reservation