मोदी सरकार की ब्रांडिंग के लिए सुरेश प्रभु, संजीव बलियान, राजीव प्रताप रुढ़ी आएंगे एमपी

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय
भाजपा ने मोदी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का बखान करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. प्लान ब्रांडिंग के तहत सभी केंद्रीय मंत्रियों की देशभर में ड्यूटी लगाई है. साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद प्रदेश भर में मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर दस्तक देंगे.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: May 25, 2017, 5:27 PM IST
भाजपा ने मोदी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का बखान करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. प्लान ब्रांडिंग के तहत सभी केंद्रीय मंत्रियों की देशभर में ड्यूटी लगाई है. साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद प्रदेश भर में मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर दस्तक देंगे.
मध्य प्रदेश में रेलमंत्री सुरेश प्रभु, डॉ. संजीव बालियान, राजीव प्रताप रूढ़ी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, सांसद अनुराग ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है.
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सागर और रीवा में ये केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय नेता संयुक्त रूप से प्रेस-कांफ्रेंस करेंगे.
बताया जा रहा है कि भाजपा की केन्द्रीय ईकाई ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के लक्ष्य को लेकर सबका साथ सबका विकास पर केन्द्रित मोदी सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को रूबरू करने के लिए 26 मई से प्रचार अभियान शुरू करने की योजना बनाई है.इसके तहत केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्र के साथ अन्य प्रदेशों में निर्धारित स्थानों पर पहुंचेंगे और जनता से संपर्क करेंगे.
प्रदेश में 56 स्थानों पर कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इसके तहत प्रदेश के मंत्री और हर सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम एक प्रमुख कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे.
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि 27 मई से 15 जून तक मोदी उत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मोदी सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.
मध्य प्रदेश में रेलमंत्री सुरेश प्रभु, डॉ. संजीव बालियान, राजीव प्रताप रूढ़ी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, सांसद अनुराग ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है.
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सागर और रीवा में ये केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय नेता संयुक्त रूप से प्रेस-कांफ्रेंस करेंगे.
बताया जा रहा है कि भाजपा की केन्द्रीय ईकाई ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के लक्ष्य को लेकर सबका साथ सबका विकास पर केन्द्रित मोदी सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को रूबरू करने के लिए 26 मई से प्रचार अभियान शुरू करने की योजना बनाई है.इसके तहत केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्र के साथ अन्य प्रदेशों में निर्धारित स्थानों पर पहुंचेंगे और जनता से संपर्क करेंगे.
प्रदेश में 56 स्थानों पर कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इसके तहत प्रदेश के मंत्री और हर सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम एक प्रमुख कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे.
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि 27 मई से 15 जून तक मोदी उत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मोदी सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.