होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Politics: कांग्रेस का नया हमला, युवा नेता बोले -हम राहुल गांधी की सेना हैं, सावरकर की नहीं

MP Politics: कांग्रेस का नया हमला, युवा नेता बोले -हम राहुल गांधी की सेना हैं, सावरकर की नहीं

MP Congress:मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने ट्रेन रोककर विरोध प्रर्दशन मामले में जमानत के बाद मीडिया से बातचीत की है. (Photo-News18)

MP Congress:मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने ट्रेन रोककर विरोध प्रर्दशन मामले में जमानत के बाद मीडिया से बातचीत की है. (Photo-News18)

MP Politics news. मध्यप्रदेश में हाल ही में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में रेल-रोककर प्रदर्शन किया ...अधिक पढ़ें

भोपाल. वीर सावरकर को लेकर विवाद के बीच अब कांग्रेस ने नया हमला बोल दिया है. मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा हम राहुल गांधी की सेना हैं. सावरकर की नहीं. मसला राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में प्रदर्शन का था. इसमें यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया था, लेकिन कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को तुरंत बिना शर्त जमानत दे दी. कोर्ट से मिली राहत के बाद यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए थे. साथ ही उन्होंने वीर सावरकर पर तंज भी कस दिया.

हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया था. इसी तरह भोपाल में भी यूथ कांग्रेस ने ट्रेन रोककर विरोध जताया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में कोर्ट ने बिना किसी शर्त के कांग्रेस नेताओं को जमानत दे दी है. वहीं यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा हमने कोर्ट में वकील लेने, जमानत अर्जी देने और किसी भी तरह का माफीनामा प्रस्तुत करने से साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद खुद जज साहब ने पुलिस की कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए हमें बिना किसी शर्त के जमानत दी.

विक्रांत भूरिया बोले हम राहुल की सेना हैं सावरकर की नहीं
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार करने भोपाल पुलिस करीब 350 किलोमीटर दूर झाबुआ गई थी. यहां विक्रांत को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार लगातार लोकतंत्र और आदिवासियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम राहुल गांधी की सेना हैं, सावरकर की नहीं. गिरफ्तारी से नहीं डरते. पुलिस मुझे गिरफ्तार करने ऐसे आई थी जैसे मैं कोई आतंकवादी और प्रदेश के लिए खतरा हूं. आज प्रदेश में सबसे अधिक आदिवासी समाज के लोग जेल में बंद हैं. विक्रांत भूरिया ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सरकार के इशारों पर काम कर रही है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा था कि न्यायालय के आदेश पर वह गिरफ्तार करने आए हैं, लेकिन न्यायालय ने ही इसे असंवैधानिक बता दिया.

रेलवे एक्ट और अन्य धाराओं में दर्ज हुए मामले
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के विरोध में रेल रोककर प्रदर्शन करने पर कांग्रेस यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, नेता गोपाल कातिवाल समेत 15 लोगों पर आईपीसी की धारा 143, रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांग्रेस नेता रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे थे. यहां पांच नंबर प्लेटफार्म पर उन्होंने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब 15 मिनट तक हंगामा किया था. वहीं कांग्रेस नेता हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर इंजन के ऊपर तक चढ़ गए थे.

Tags: Bhopal news update, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, MP politics, Rahul gandhi latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें