होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /PM Modi in Bhopal: दो दिनों तक राजधानी में रहेगी तेज हलचल, जानिए पीएम मोदी के प्रोग्राम

PM Modi in Bhopal: दो दिनों तक राजधानी में रहेगी तेज हलचल, जानिए पीएम मोदी के प्रोग्राम

भोपाल आएंगे पीएम मोदी.

भोपाल आएंगे पीएम मोदी.

Bhopal News: गुरुवार शाम 6 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भोपाल पहुंचे, लेकिन इंदौर हादसे में 13 श्रद्धालुओं की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले दो दिनों तक बड़ी राजनीतिक चहल कदमी होने वाली है. इसके पीछे 1 अप्रैल की सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का शुरू होने वाला भोपाल दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर सवा तीन बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि गुरुवार शाम 6 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल पहुंचे हैं.

आरएसएस प्रमुख भी आएंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत कल यानी 31 मार्च को भेल दशहरा मैदान में होने वाले सिंधी समाज के कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज ने आज अधिकारियों से सीएम हाउस में अनौपचारिक चर्चा की.

एयरपोर्ट से कैसे आएंगे पीएम
शनिवार 1 अप्रैल को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सेदारी करेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे हॉल से 6 नंबर जायेंगे. यहां सेना के विभिन्न कार्यक्रमों एवं इसी बस स्टॉप से बीजेपी कार्यालय तक उनका रोड शो भी होगा.

स्वागत के लिए जगह जगह होंगे स्टॉल
जानकारी के मुताबिक जगह-जगह पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इस शो के दौरान कितने स्टॉल होंगे और कितने लोगों की मौजूदगी होगी, इसकी सूची भी लगभग तैयार हो चुकी है.

अहम बैठकें भी होंगी
गुरुवार शाम 6 बजे राजनाथ सिंह भोपाल पहुंचे. लेकिन इंदौर हादसे में 13 श्रद्धालुओं की मौत के कारण प्रदेश के दुख की घड़ी में स्वागत सत्कार कार्यक्रम से वह दूर रहे. एयरपोर्ट से सामान्य तरीके से बाहर निकले, यहां उनका हार फूलों से स्वागत नहीं हुआ. हालांकि, सीएम शिवराज सिंह चौहान, विश्वास सारंग, अरविंद सिंह भदौरिया और रामेश्वर शर्मा ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया. रक्षामंत्री तीन दिन भोपाल में ही रहेंगे. वे सेना के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

Tags: Bhopal news, Mp news, PM Modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें