भोपाल. राजधानी भोपाल के नामी CBSE स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच अब आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर राजधानी लेकर आएगी.
बैंगलुरु पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने तमिलनाडु से मध्य प्रदेश और बेंगलुरु के बड़े प्राइवेट स्कूलों में धमकी भरा ई-मेल भेजा था. उससे अभी बेंगलुरु पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी हैकर है. अभी तक की पूछताछ में उसने इस घटना को उस की शरारत बताया है. लेकिन फिर भी पुलिस हर एंगल पर पूछताछ कर रही है. भोपाल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर इस आरोपी को लेकर उससे पूछताछ करेगी. उसने 13 मई को करीब 11 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा था.
स्पूफिंग से फर्जी ईमेल
कुछ दिन पहले भोपाल के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी मेल के जरिए दी गयी थी. इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने 11 से ज्यादा स्कूलों की सर्चिंग की. लेकिन यह जानकारी गलत निकली. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की थी. मामले की जांच भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. साइबर टीम को जांच के दौरान पता चला है कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए स्कूलों को स्पूफिंग ई मेल भेजे गए थे. स्पूफिंग से फर्जी ईमेल तैयार करने वाले आरोपी ने जीमेल समेत दूसरी कंपनियों के सर्वर एड्रेस का इस्तेमाल कर मेल भेजा है. स्पूफिंग से मेल भेजने से लगता है कि दूसरे देशों से ईमेल को जरनेट किया गया है. कोयंबटूर शहर की चिन्हित लोकेशन पर पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पड़ताल में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal Crime News, Blast, Madhya pradesh latest news, Threat Letter