अजमेर-रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों पर ठहरेगी
भोपाल. रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अजमेर-रामेश्वरम- अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Ajmer-Rameshwaram- Ajmer Humsafar Weekly Superfast Express) फिर से शुरू कर दी गयी है. भोपाल रेल मंडल के अनुसार ट्रेन संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस कल मंगलवार यानि 21.12.2021 से अपने पहले स्टेशन (Station) से रवाना होंगी. यह गाड़ी भोपाल मण्डल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रुकेंगी.
ये है हमसफ़र का टाइम टेबल…
ट्रेन संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति शनिवार अजमेर स्टेशन से रात 20.10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 09 बजकर 35 मिनट पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. यहां पांच मिनट का हॉल्ट लेकर वो ठीक 9 बजकर 40 मिनट पर अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी.
-करीब पौने दो घंटे का सफर तय कर सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर भोपाल रेल मंडल के अगले स्टेशन इटारसी पहुंचकर 10 मिनट रुकेगी. 11.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 21.00 यानि 9 बजे रामेश्वरम स्टेशन पहुंचेगी.
रामेश्वरम-अजमेर हमसफर
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रामेश्वरम स्टेशन से रात 22.30 यानि साढ़े दस बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 07.45 बजे इटारसी पहुंचेगी. यहां से वो अपने अगले मुकाम यानि भोपाल के लिए 07.50 पर रवाना हो जाएगी. इटारसी में इसका हॉल्ट 10 मिनट का होगा.
-इटारसी से प्रस्थान कर ट्रेन सुबह 09.25 बजे भोपाल पहुंचकर, 09.35 पर भोपाल से रवाना हो जाएगी. और रात 23.05 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी. रेलवे प्रशासन ने बताया यात्रियों की बढ़ती डिमांड और उनकी सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है.
इन स्टेशन पर ट्रेन का हॉल्ट
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर, चेंगल पट्ट , विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली एवं मानामदुरै स्टेशनों पर रूकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Irctc, Madhya pradesh latest news, Rajasthan latest news
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत