होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मप्र खेल अलंकरण समारोह में 29 हस्तियों का सम्मान

मप्र खेल अलंकरण समारोह में 29 हस्तियों का सम्मान

खिलाड़ि‍यों को सम्‍मानित करते हुए यशोधरा राजे और सुशील कुमार.

खिलाड़ि‍यों को सम्‍मानित करते हुए यशोधरा राजे और सुशील कुमार.

राजधानी भोपाल में आयोजित खेल समारोह में 29 खेल हस्तियों को ओलंपियन सुशील कुमार और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिं ...अधिक पढ़ें

    मध्‍य प्रदेश की खेल हस्तियों को प्रदेश के  सर्वोच्च खेल अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया.   एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाली मध्‍यप्रदेश की बेटियां मुस्कान और हर्षिता विशिष्ट अतिथि के तौर पर यहां आयी थीं.

    भोपाल में  आयोजित खेल समारोह में 29 खेल हस्तियों को ओलंपियन सुशील कुमार और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सम्मानित किया. एशियन खेलों में आर्चरी में सिल्वर मेडल जीतने वाली मुस्कान किरार को 75 लाख की राशि से सम्मानित किया गया. सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हर्षिता तोमर को 50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया गया. वहीं हर्षिता के कोच को 10 लाख रुपए की राशि और मुस्कान के कोच को भी 10 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया गया. समारोह में 15 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम अवॉर्ड, 10 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य अवॉर्ड, तीन प्रशिक्षकों को विश्वामित्र अवॉर्ड, एक प्रशिक्षक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया.

    इस अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि खेलों के लिए हरियाणा और पंजाब का ही नाम लिया जाता है. खेलों के लिए डीएनए को ही महत्वपूर्ण माना जाता था, लेकिन अब हमारे खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है कि खेलों के लिए डीएनए महत्वपूर्ण नहीं है. उन्‍होंने कहा कि खेलों को राजनीति से दूर ही रखना चाहिए. खेलों में मैं कभी भी किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं करती हूं. कोच को फ्री हैंड देना महत्वपूर्ण है. खिलाड़ी में अगर प्रतिभा है, तो वो जरूर अपनी पहचान बना ही लेगा.

    ओलंपियन सुशील कुमार ने कहा कि मप्र के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. विदेशों की ही तरह यहां खिलाड़ियों के लिए बेहतर उपकरण उपलब्ध हैं.

    यह भी पढ़ें- एमपी के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों की घोषणा, 29 हस्तियां होंगी सम्मानित

    यह भी देखें- VIDEO: एक करोड़ की लागत से बना स्टेडियम, लोग बांधते हैं मवेशी

     

    Tags: Bhopal news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें