BHOPAL : MP के दो IPS अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक, अमन के लिए लगा दी थी जान की बाज़ी

6 साल बाद एमपी के IPS अफसरों को राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है.
BHOPAL : विशिष्ट सेवा पदक के लिए एडीजी (ADG) अजाक-प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, डीएसपी (DSP) इंदौर-संतोष उपाध्याय, इंस्पेक्टर पीएचक्यू-नरेंद्र कुमार गंडराडे और इंस्पेक्टर पीएचक्यू-अजय तिर्की को चुना गया है.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: January 25, 2021, 8:01 PM IST
भोपाल.मध्य प्रदेश (MP) के दो IPS अफसर राष्ट्रपति के वीरता पदक के लिए चुने गए हैं. अरविंद कुमार सक्सेना और सतना एसपी धरमवीर सिंह को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. 6 साल बाद मध्य प्रदेश के पुलिस अफसरों को वीरता पदक के लिए चुना गया है.
गृह मंत्रालय की पुलिस अवॉर्ड की सूची में मध्य प्रदेश के 16 पुलिस अफसरों के नाम है. इस साल ये पहला मौका है, जब प्रदेश के 2 आईपीएस अफसरों को वीरता पदक मिल रहा है. इसके साथ एडीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव सहित 4 अफसरों को विशिष्ट सेवा पदक और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला सहित 10 अफसरों का सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है. 2 जीवन रक्षक अवॉर्ड भी मिले हैं.
दोनों अफसरों ने जान की बाज़ी लगा दी थी
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद कुमार सक्सेना और सतना एसपी धरमवीर सिंह को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह अवॉर्ड 4 साल पहले 31 मई 2017 को भोपाल में धर्मस्थल से जुड़े विवाद के बाद पैदा हुए तनावपूर्ण हालात को संयम से कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर दिया जा रहा है. उस दौरान सक्सेना नॉर्थ भोपाल के एसपी और धरमवीर एसएसपी जोन-4 थे. इन दोनों अफसर ने पीरगेट चौराहे पर हो रहे पथराव को कंट्रोल करने में अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी.विशिष्ट सेवा पदक
विशिष्ट सेवा पदक के लिए एडीजी अजाक-प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, डीएसपी इंदौर-संतोष उपाध्याय, इंस्पेक्टर पीएचक्यू-नरेंद्र कुमार गंडराडे और इंस्पेक्टर पीएचक्यू-अजय तिर्की को चुना गया है.
सराहनीय सेवा पदक
सराहनीय सेवा पदक के लिए मोनिका शुक्ला एसपी रायसेन, मनोज कुमार सिंह एसपी भिंड, राजेंद्र कुमार वर्मा एसपी लोकायुक्त रीवा, सब्यसांची श्रॉफ एसपी लोकायुक्त इंदौर, जगदीश कुमार पवार एएसपी देवास, अमित सक्सेना एसपी स्पेशल ब्रांच भोपाल, जितेंद्र सिंह एसपी साइबर सेल इंदौर, लक्ष्मी कुशवाहा डीएसपी ट्रेनिंग पीएचक्यू भोपाल, सुरेंद्रपाल सिंह राठौर डीएसपी ट्रेनिंग उज्जैन, अलका शुक्ला डीएसपी पीएचक्यू भोपाल चुने गए हैं.

जीवन रक्षक पुरस्कार
राजेश कुमार राजपूत और हिमानी बीरवाल को उत्तम जीवन रक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
गृह मंत्रालय की पुलिस अवॉर्ड की सूची में मध्य प्रदेश के 16 पुलिस अफसरों के नाम है. इस साल ये पहला मौका है, जब प्रदेश के 2 आईपीएस अफसरों को वीरता पदक मिल रहा है. इसके साथ एडीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव सहित 4 अफसरों को विशिष्ट सेवा पदक और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला सहित 10 अफसरों का सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है. 2 जीवन रक्षक अवॉर्ड भी मिले हैं.
दोनों अफसरों ने जान की बाज़ी लगा दी थी
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद कुमार सक्सेना और सतना एसपी धरमवीर सिंह को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह अवॉर्ड 4 साल पहले 31 मई 2017 को भोपाल में धर्मस्थल से जुड़े विवाद के बाद पैदा हुए तनावपूर्ण हालात को संयम से कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर दिया जा रहा है. उस दौरान सक्सेना नॉर्थ भोपाल के एसपी और धरमवीर एसएसपी जोन-4 थे. इन दोनों अफसर ने पीरगेट चौराहे पर हो रहे पथराव को कंट्रोल करने में अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी.विशिष्ट सेवा पदक
विशिष्ट सेवा पदक के लिए एडीजी अजाक-प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, डीएसपी इंदौर-संतोष उपाध्याय, इंस्पेक्टर पीएचक्यू-नरेंद्र कुमार गंडराडे और इंस्पेक्टर पीएचक्यू-अजय तिर्की को चुना गया है.
सराहनीय सेवा पदक
सराहनीय सेवा पदक के लिए मोनिका शुक्ला एसपी रायसेन, मनोज कुमार सिंह एसपी भिंड, राजेंद्र कुमार वर्मा एसपी लोकायुक्त रीवा, सब्यसांची श्रॉफ एसपी लोकायुक्त इंदौर, जगदीश कुमार पवार एएसपी देवास, अमित सक्सेना एसपी स्पेशल ब्रांच भोपाल, जितेंद्र सिंह एसपी साइबर सेल इंदौर, लक्ष्मी कुशवाहा डीएसपी ट्रेनिंग पीएचक्यू भोपाल, सुरेंद्रपाल सिंह राठौर डीएसपी ट्रेनिंग उज्जैन, अलका शुक्ला डीएसपी पीएचक्यू भोपाल चुने गए हैं.
जीवन रक्षक पुरस्कार
राजेश कुमार राजपूत और हिमानी बीरवाल को उत्तम जीवन रक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.