ट्रेनें रद्द और प्रभावित होने से भोपाल के यात्रियों को खासी मुश्किल हो सकती है.
रिपोर्ट – आदित्य तिवारी
भोपाल. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक भोपाल रूट की दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. दरअसल, कोटा मंडल के सालपुरा के सोली और छाबड़ा गुगोर स्टेशन के बीच प्री नान-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. यह काम डबल रेलवे लाइन के मद्देनज़र किया जा रहा है. इसी वजह से भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को उनके प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है. इसी के साथ 6 अन्य ट्रेनें भी इस काम से प्रभावित होंगी.
जिन दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 19811 कोटा इटावा एक्सप्रेस 8 दिसम्बर से 12 दिसंबर तक रद्द रहेगी. दूसरी ट्रेन भी यही है जो वापसी में गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 9 से 13 दिसम्बर तक रद्द रहेगी. इनके अलावा ट्रेन नम्बर 11603 कोटा-बीना और ट्रेन नम्बर 11604 बीना-कोटा मेमू 9 से 12 दिसम्बर तक कोटा-अटरू-कोटा रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. इसके साथ ही अटरू-बीना अटरू के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन नम्बर 14813- जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस और ट्रेन नम्बर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 से 12 दिसम्बर तक कोटा-रुठियाई-बीना -भोपाल मार्ग पर न चलकर परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-संत हिदाराम नगर-भोपाल होकर चलेंगी.
ट्रेन नम्बर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसम्बर से अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग रुठियाई-मक्सी-नागदा-कोटा से होकर चलेगी.
इसके अलावा ट्रेन नम्बर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर कोटा-रुठियाई मार्ग से न चलकर परिवर्तित मार्ग कोटा-नागदा-मक्सी रुठियाई मार्ग होकर चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Train Cancel
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!