PPE ड्रेस पहनकर मरीज़ों का हाल जानने कोविड अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, कहा बेड की कमी नहीं होने देंगे

उज्जैन में 14 दिन में कोरोना के 1100 नये पेशेंट्स मिल चुके हैं.
Ujjain. फिलहाल अभी 800 बीएड की व्यवस्था उज्जैन शहर में है. अगर जरूरत पड़ी तो देवास के अमलतास अस्पताल को रिजर्व में रखा गया है.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: April 7, 2021, 7:35 PM IST
उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में कोरोना के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. 10 लाख से कम आबादी वाले इस शहर में लगातार कोरोना (Corona) का संक्रमण बढ़ रहा है. प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी तरह से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और शहर को संक्रमण से बचाया जा सके.
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह आज माधव नगर अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीज़ों और वहां की व्यवस्था देखने गये. उन्होंने पीपीई ड्रेस पहनकर मरीजों का हाल जाना. उसके बाद अस्पताल का चक्कर लगाकर वहां की तमाम व्यवस्था देखीं. अस्पताल में 50 से अधिक कोविड संक्रमित मरीज भर्ती हैं.
होम आइसोलेशन बढ़ेगाकलेक्टर आशीष सिंह ने कहा लगातार कोविड पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है. और ऐसे में व्यवस्था को सुधार कर हल निकालने होंगे. हमने अभी माधव नगर अस्पताल में देखा कि कुछ मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत नहीं है और कुछ ऐसे अस्पताल में रखने की ज़रूरत नहीं है उन्हें होम आइसोलेट किया जा सकता है. ताकि दूसरे गंभीर मरीज को अस्पताल में बेड कम न पड़ें. कुछ दिनों से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ी है. देखने में आरहा था की कुछ लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही थी. इसके लिए ये व्यवस्था की जा रही. ताकि अस्पताल जल्दी खाली हो सके.
800 बेड की व्यवस्था
फिलहाल अभी 800 बीएड की व्यवस्था उज्जैन शहर में है. अगर जरूरत पड़ी तो देवास के अमलतास अस्पताल को रिजर्व में रखा गया है. कोरोना के रोज रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. 14 दिन में 1100 से अधिक मरीज यहां मिल चुके हैं. कोरोना महामारी का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा कल मेडिकल बुलेटिन में देखने मिला. जहां उज्जैन में 123 मरीज़ मिलने की पुष्टि की गयी. इस तरह अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6924 पर पहुंच गया है.

पिछले 14 दिन में 1118 नये मरीज मिले तो वंहीं अप्रेल माह में 563 मरीज महज 6 दिन में मिल चुके हैं.
24 मार्च - 58 मरीज
25 को- 83
26 को - 85
27 को -69
28 को -72
29 को -32
30 को - 70
31 को - 86
1 अप्रैल - 85
2 अप्रैल - 89
3 अप्रैल - 94
4 अप्रैल -98
5 अप्रैल - 74
6 अप्रैल - 123
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह आज माधव नगर अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीज़ों और वहां की व्यवस्था देखने गये. उन्होंने पीपीई ड्रेस पहनकर मरीजों का हाल जाना. उसके बाद अस्पताल का चक्कर लगाकर वहां की तमाम व्यवस्था देखीं. अस्पताल में 50 से अधिक कोविड संक्रमित मरीज भर्ती हैं.

800 बेड की व्यवस्था
फिलहाल अभी 800 बीएड की व्यवस्था उज्जैन शहर में है. अगर जरूरत पड़ी तो देवास के अमलतास अस्पताल को रिजर्व में रखा गया है. कोरोना के रोज रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. 14 दिन में 1100 से अधिक मरीज यहां मिल चुके हैं. कोरोना महामारी का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा कल मेडिकल बुलेटिन में देखने मिला. जहां उज्जैन में 123 मरीज़ मिलने की पुष्टि की गयी. इस तरह अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6924 पर पहुंच गया है.
पिछले 14 दिन में 1118 नये मरीज मिले तो वंहीं अप्रेल माह में 563 मरीज महज 6 दिन में मिल चुके हैं.
24 मार्च - 58 मरीज
25 को- 83
26 को - 85
27 को -69
28 को -72
29 को -32
30 को - 70
31 को - 86
1 अप्रैल - 85
2 अप्रैल - 89
3 अप्रैल - 94
4 अप्रैल -98
5 अप्रैल - 74
6 अप्रैल - 123