इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) पर मामला दर्ज होने और उनकी गिरफ्तारी की संभावना पर सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) भी विजयवर्गीय के समर्थन में उतर आई हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अगर कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी हुई तो उनके साथ हम सब जेल जाएंगे. इतना ही नहीं, उमा भारती ने ये भी लिखा है कि बीजेपी विजयवर्गीय के खिलाफ कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगी.
उमा भारती ने ट्वीट में लिखा है कि इंदौर में हो रहे जिस अन्याय के खिलाफ कैलाश विजयवर्गीय ने आवाज़ उठाई है वो दरअसल पूरे प्रदेश में हो रहा है. कैलाश और उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है और सरकार की ओर से बयान आया है कि उनके साथियों को जेल भेजा जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो उनके साथ हम सब जेल जाएंगे. उमा भारती ने कैलाश विजयवर्गीय को लेकर दुष्यंत कुमार की कुछ पंक्तियां भी लिखते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा है. उमा के मुताबिक वह (कैलाश) इंदौर के गरीबों के रक्षक, इंदौर की शान हैं. उन्होंने जो बात कही वह वैसा ही है जैसा दुष्यंत कुमार ने अपनी गज़ल में लिखा है 'मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए'. अब कांग्रेस के नेता दुष्यंत कुमार की इन लाइनों का क्या अर्थ निकालेंगे? आपको बता दें कि इंदौर में अधिकारियों के मिलने का वक्त नहीं देने पर कैलाश विजयवर्गीय ने यही बयान दिया था कि अगर संघ के पदाधिकारी इंदौर में न होते तो वो आग लगा देते.
कैलाश विजयवर्गीय पर मामला दर्ज होने और उनकी गिरफ्तारी की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कमलनाथ सरकार को चेतावनी दे डाली है. भार्गव के मुताबिक सरकार वक्त रहते चेत जाए वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. हम सभी मिलकर संघर्ष करेंगे जिससे सरकार के सामने संकट खड़ा हो जाएगा. उन्होंने ने कहा कि यह सारा काम बीजेपी के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने और दबाने के लिए किया जा रहा है, जो भी इसका विरोध करता है उसे माफिया का नुमाईंदा बता दिया जाता है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी जब विरोध किया तो प्रतिरोध के कारण उन पर मामला कायम किया गया.
इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने माफिया पर कार्रवाई के विरोध में कमिश्नर के बंगले के बाहर धरना दिया था. उनका आरोप था कि माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. इस दौरान अधिकारी बुलाने पर भी जब विजयवर्गीय से मिलने नहीं पहुंचे तो उन्होंने इंदौर में आग लगाने की धमकी भी दी थी. धमकी के बाद विजयवर्गीय पर मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी की अटकलें भी तेज हो गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 07, 2020, 20:11 IST