होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP की शराब दुकानों में गौशाला खोलेंगी उमा भारती, निशाने पर शिवराज सरकार, कहा- शासक बनें

MP की शराब दुकानों में गौशाला खोलेंगी उमा भारती, निशाने पर शिवराज सरकार, कहा- शासक बनें

मीडिया के लोगों से बात करतीं उमा भारती

मीडिया के लोगों से बात करतीं उमा भारती

Uma Bharti Statement: एमपी में उमा भारती मधुशाला में गौशाला खोलने के आंदोलन की शुरुआत ओरछा से करेंगी. उमा भारती ने चेता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उमा भारती मधुशाला में गौशाला खोलने का आंदोलन ओरछा में शुरू करने जा रही हैं.
उन्होंने शराब नीति को लेकर शिवराज सरकार को नसीहत भी दी है
उमा भारती ने कहा कि शिवराज सिंह मेरे सुझावों पर अमल करेंगे

भोपाल. मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर मधुशाला में गौशाला खोलने का आंदोलन ओरछा में शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने सरकार को मंच से खुली धमकी भी दी है. राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर में शराबबंदी के खिलाफ धरने पर बैठी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 31 जनवरी 2023 को नई शराबबंदी लाने की बात कही थी, जो कि आज पूरी नहीं हुई है लेकिन उसके बावजूद भी मुझे शिवराज सिंह चौहान पर यकीन है कि जल्द ही वह शराब नीति लाएंगे और मेरे सुझावों का उसमें अमल करेंगे.

उमा ने कहा कि मैं 2 फरवरी को ओरछा में शराब दुकान में गौशाला खोलने जा रही हूं. 11 गायों को मैं मधुशाला में बाधूंगी और देखती हूं किस माई के लाल में दम है की वो उन गायों को वहां से हटा सके.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगना चाहती हूं कि मेरी नजर पहले खनन माफिया पर नहीं गई. चंबल नदी में जब मैंने देखा की भारी मात्रा में खनन हो रहा है तब मैंने इसकी शिकायत शिवराज सिंह चौहान से की. उन्होंने कहा कि दीदी मैं इसमें क्या कर सकता हूं. मैंने कई बार ट्रैक्टरों के चालान कटवाए हैं. इस जवाब पर मैंने उनसे कहा कि चालन कटवाने से कुछ नहीं होगा आप ट्रैक्टर के टायरों में गोली चलवाएं.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के लिए मेरे दिल में आसीन सम्मान है मैं उनके लिए जान भी दे सकती हूं. मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को मेरा आशीर्वाद है वह सेवक की भूमिका छोड़कर शासक की भूमिका निभाएं, क्योंकि चुनाव में सिर्फ 8 महीने का वक्त बचा हुआ है.

उमा की खुली धमकी

साथ ही उमा भारती ने सरकार को खुली चेतावनी और धमकी देते हुए कहा कि पुलिसवालों को रात में डर रहे थे की दीदी आग न लगा देगी लेकिन नई शराब नीति तक हम कुछ नहीं करेंगे. शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा. प्रदेश की हजारों शराब दुकानों पर वो होगा जो नजीर बनेगा वो उदाहरण देखने को मिलेगा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज नहीं सुनोगे तो क्या होगा.

कांग्रेस ने बताई नौटंकी

कांग्रेस ने उमा भारती के शराबबंदी के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन को नौटंकी बताया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि उमा भारती नाटक नौटंकी की राजनीति कर रही हैं. बीजेपी में अपने वर्चस्व के लिए उमा भारती धमकी दे रही हैं. शिवराज उनकी बात नहीं मानेंगे. बीजेपी के नेता शराब माफिया के साथ है, इसलिए शराबबंदी नहीं हो सकती है.

Tags: Shivraj government, Uma bharti

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें