होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कभी संस्कृत में सुनी है क्रिकेट मैच की कमेंट्री, खिलाड़ी धोती कुर्ता पहनकर लगा रहे चौके छक्के

कभी संस्कृत में सुनी है क्रिकेट मैच की कमेंट्री, खिलाड़ी धोती कुर्ता पहनकर लगा रहे चौके छक्के

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अंकुर क्रिकेट मैदान में संस्कृत महर्षि क्रिकेट कप की शुरुआत की गई है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अंकुर क्रिकेट मैदान में संस्कृत महर्षि क्रिकेट कप की शुरुआत की गई है.

Unique cricket match. मध्यप्रदेश की राजधानी में आपको एक अनोखा क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा. अनोखा इसलिए क्योंकि इसमें खि ...अधिक पढ़ें

भोपाल. राजधानी भोपाल में अनूठे और पारंपरिक संस्कृत क्रिकेट मैच रोमांच का चरम पर है. अंकुर क्रिकेट मैदान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संस्कृत महर्षि क्रिकेट कप की शुरुआत की गई है. इसमें पंडित पारंपरिक वेशभूषा यानी धोती कुर्ते में चौके छक्के जमाते हुए नजर आ रहे हैं. क्रिकेट की पिच पर पीली धोती और सफेद रंग के कुर्ते में वैदिक ब्राम्हण बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना जौहर दिखा रहे हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बीच संस्कृत में हो रही कॉमेंट्री मैच को अलग रंग दे रही है.

पारंपरिक वेशभूषा में ब्राह्मण चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. धोती कुर्ते में खिलाड़ी मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना जौहर दिखा रहे हैं. पंडित पीले और सफेद धोती-कुर्ते के साथ क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं. क्रिकेट मैच के दौरान संस्कृत में कमेंट्री मैच को और ज्यादा आकर्षक बना रही है. माथे पर तिलक और हाथों में रुद्राक्ष की माला है, बालों में चोटी बांधे हुए इन पंडितों के रन बनाने और विकेट लेने अंदाज बिल्कुल निराला है.

संस्कृत और संस्कृति से बढ़ावा देने के लिए की गई पहल
महर्षि कप की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हो रही है. अंकुर ग्राउंड में महर्षि कप का तीसरे साल आयोजन किया जा रहा है. महर्षि कप में प्रदेशभर की 12 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया है. इस कप के आयोजक अभिषेक दुबे का कहना है कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संस्कृत में कॉमेंट्री और धोती कुर्ता पहन कर क्रिकेट का आयोजन किया गया है. इससे सभी लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ सकें. अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति लोगों का जुड़ाव हो. संस्कृत हमारी मातृभाषा है. लोगों को यह भी बताने की कोशिश है कि भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होकर हर खेल का रंग बदला जा सकता है.

हर साल होगा महर्षि कप का आयोजन
वैदिक पंडित मैच के जरिए अपनी संस्कृति का गौरव बढ़ाने के उद्देश्य से महर्षि कप का आयोजन किया जा रहा है. बीते 2 साल से कोविड 19 के चलते महर्षि कप का आयोजन नहीं हो सका था. इस बार उत्साह और उमंग के साथ पंडित क्रिकेट की पिच पर पारंपरिक वेशभूषा में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मैच के समापन पर विजेता टीम को 31,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. द्वितीय विजेता टीम को 21,000 रुपए की पुरस्कार राशि और तृतीय विजेता टीम को 5,000 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी. सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा. उत्साह और उमंग के साथ हर साल इसी तरह से महर्षि कप का आयोजन किया जा सके.

Tags: Bhopal news, Bhopal News Updates, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral news, Positive News, Positive Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें