बाबरी मस्जिद (फाइल फोटो)
राम जन्मभूमि आंदोलन के साथ अयोध्या कूच करके कई कारसेवकों ने अपनी राजनीति चमकाई. कुछ सियासी दलों ने ज़मीन से उठकर सत्ता की कुर्सी पाई. लेकिन कुछ ऐसे भी कि जिन्हें माया मिली न राम. अयोध्या में होने जा रही धर्म संसद के साथ जिनके ज़ख्म फिर हरे हो रहे हैं.
26 बरस पहले राम जन्मभूमि आंदोलन की बदौलत बीजेपी दो सीटों से उठकर देश की सत्ता तक पहुंच गई. राम जन्मभूमि आंदोलन रिटर्न, इस सर्टिफिकेट के साथ कई नेता सियासत में सत्ता की सीढियां चढ गए. पर इस आंदोलन में सिर्फ भीड़ की हैसियत में रहे कारसेवकों के हिस्से में गुमनामी आई. अयोध्या में धर्म संसद के साथ जब राम मंदिर का मुद्दा फिर गरमाया है, ऐसे में न्यूज18 आपको बता रहा है एक ऐसे कार सेवक की कहानी, जिसने बाबरी विध्वंस में अपने शरीर का एक हिस्सा भी खो दिया और बाद के बरसों में सब्र भी खो रहा है.
जनता बोली- राम मंदिर बने या मस्जिद, अयोध्या मांगे सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द
भोपाल के नजदीक सुआखेड़ा गांव में रहने वाले इस कारसेवक की कोठरी के बाहर बाबरी विध्वंस के बाद के बरसों में सियासत बदलती गई, राजनेता भी बदले. राम जन्मभूमि आंदोलन में किए गए बलिदान की कीमतें भी अदा हुईं, लेकिन इसी आंदोलन में शरीर का आधा हिस्सा गंवा चुके अंचल सिंह मीणा की जिंदगी जैसे उसी एक तारीख पर थम गई.
गुंबद के एक हिस्से का मलबा अंचल की पीठ पर ऐसा गिरा कि सरकारें गिर जाने के बाद ही उसे होश आया. शुरुआत में इलाज के दौरान तक बीजेपी नेताओं ने पूछ परख की, फिर ये कारसेवक किनारे हो गया. अंचल का अफसोस बस इतना कि बलिदान का हासिल क्या हुआ. 30 बरस की उम्र में अपाहिज हुए अंचल ने पिछले 26 साल जमीन पर घिसट कर गुजारे हैं. सिर से लेकर पैर तक शरीर के हर हिस्से पर जख्म हैं और दिलों दिमाग पर लगे जख्म तो और भी गहरे हैं.
जिस जत्थे में अंचल और उन जैसे कारसेवक अयोध्या गए थे, उस जत्थे की अगुवाई कर रहे बजरंग दल के राजेन्द्र गुप्ता मंजूर करते हैं कि वो जुनून था. और उस जुनून में कईयों को सत्ता मिली और कई साथ और सहानुभूति के लिए भी तरसते रह गए.
तो जब धर्म संसद के साथ फिर एक बार राम मंदिर देश की राजनीति के केन्द्र में आ रहा है. सियासी दल फिर अयोध्या का रुख कर रहे हैं. तब अंचल की दर्द का टीस में बदल जाना लाजिमी है कि फिर कोई अंचल सियासत का मोहरा न बन जाए.
इसे भी पढ़ें- उद्धव के अयोध्या दौरे से उत्साहित शिवसेना अब उत्तर भारत में BJP का विकल्प बनने में जुटी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya Land Dispute, Ayodhya Mandir, Babri Masjid Demolition Case, Babri mosque demolition, Bhopal news, Faizabad news, Ram Mandir Dispute, RSS
Valentine Week 2023 Wishes: रोज डे से लेकर किस डे तक प्यार के 7 दिनों के महत्व को जानें, भेजें अपनों को विशेज
PHOTOS: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम, INS विक्रांत पर LCA लड़ाकू विमान की लैंडिंग, आप भी देखें तस्वीरें
सिर्फ एक सलाह, और 'तेरे नाम' से निकाले गए थे अनुराग कश्यप, सलमान से मोल ले ली दुश्मनी!