रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक अप्रैल को मोदीमय दिखी. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल पहुंचे. उसके बाद कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में प्रोग्राम हुआ. फिर वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान इस प्रोग्राम में शामिल होने आए लोगों में से ज्यादातर ने कहा कि हम वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा मोदी जी को देखने आए थे.
कमलापति रेलवे स्टेशन आए लोगों का कहना था कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत आज से हो ही रही है. मतलब बाद में भी इस ट्रेन को देखने और इसमें सफर करने का मौका मिल जाएगा, लेकिन क्या पीएम मोदी जल्दी देखने का दोबारा मौका मिलेगा? उनका कहना था कि यदि वो आते भी हैं तो उनको ऐसे आसानी से देख पाना पता नहीं संभव होगा या नहीं.
कांग्रेसी कह रहे थे कि अप्रैल फूल बना रहे हैं- मोदी
भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेसी कह रहे थे कि कुछ नहीं होगा, अप्रैल फूल बना रहे हैं बीजेपी वाले. लेकिन, आज यह साकार हुआ है. विपक्ष का कहना ही गलत हो गया. यहां वंदे भारत ट्रेन निकल भी गई.
अब दूसरी वंदे भारत ट्रेन का इंतजार
वंदे भारत ट्रेन का चलना मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. इस पर भी लोगों ने खुशी जताई है और उनका मानना है कि आगे भी विकास के कार्य होते रहेंगे. हालांकि, प्रदेश वासियों को दूसरी वंदे भारत का भी इंतजार है, जिसकी भी बात चल रही है. इंदौर-जबलपुर वंदे भारत का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, PM Modi, Vande bharat train
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'