होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Vande Bharat: भोपाल-नई दिल्‍ली रूट पर जल्‍द दौड़ेगी वंदे भारत, जबलपुर-इंदौर के बीच कब चलेगी सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन?

Vande Bharat: भोपाल-नई दिल्‍ली रूट पर जल्‍द दौड़ेगी वंदे भारत, जबलपुर-इंदौर के बीच कब चलेगी सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन?

Bhopal News: भोपाल से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द दौड़ेगी. इसका किराया शताब्दी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है. (Photo-News18)

Bhopal News: भोपाल से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द दौड़ेगी. इसका किराया शताब्दी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है. (Photo-News18)

Bhopal-Delhi Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली ...अधिक पढ़ें

भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल से नई दिल्ली के बीच भारतीय रेल की अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होने वाली है. मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को एक ओर जहां ग्वालियर, झांसी में स्टॉपेज मिल सकता है, वहीं इंदौर-जबलपुर रूट पर इसे चलाए जाने पर संशय बना हुआ है. इंदौर-जबलपुर रूट पर वदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इसका कोई नोटिफिकेशन रेल विभाग ने जारी नहीं किया है. प्रदेश की पहली वंदे भारत को पहले इंदौर से चलाया जाना था. बाद में इसे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलाने का फैसला किया गया.

गौरतलब है कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को नंबर मिल गए हैं. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वााली ट्रेन को 20171 नंबर दिया गया है, जबकि नई दिल्ली से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेन को 20172 नंबर दिया गया है. वंदे भारत 2 अप्रैल को नई दिल्ली से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी. राम कमलापति रेलवे स्टेशन से यह एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे चलेगी. ट्रेन को ग्वालियर और झांसी स्टॉपेज मिल सकता है. इसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

शनिवार को दोनों रूट पर नहीं चलेगी वंदे भारत
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत को रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली दिल्ली के बीच हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. शनिवार को इस रूट पर ट्रेन नहीं चलेगी. दरअसल, शनिवार को वंदे भारत के रैक का मैंटेनेंस किया जाएगा. इस एक्सप्रेस का रैक भोपाल पहुंच चुका है. उसका ट्रायल भी कर लिया गया है. बता दें, वंदे भारत के शुरू होने से शताब्दी पर कोई असर नहीं होगा. दोनों ट्रेनें अपने-अपने समय से चलती रहेंगी. शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह चलकर दोपहर को रानी कमलापति स्टेशन आती है. फिर, वह रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात में नई दिल्ली पहुंचती है. जबकि, वंदे भारत कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह चलेगी और दोपहर को नई दिल्ली पहुंचेगी. एक घंटे हॉल्ट के बाद वह फिर दोपहर को नई दिल्ली से चलेगी और रात को कमलापति रेलवे स्टेशन आ जाएगी.

क्या होगा इंदौर-जबलपुर रूट का
सूत्र बताते हैं कि, पहले प्रदेश की पहली वंदे भारत को इंदौर-जबलपुर रूट पर चलाया जाना था. यह एक्सप्रेस जबलपुर से शुरू होकर भोपाल आती और फिर उज्जैन होते हुए इंदौर जाती. लेकिन, आखिरी समय में इसे भोपाल चलाने की फैसला किया गया. इस बात पर फिलहाल रेलवे का कोई अधिकारी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा कि भोपाल के बाद वंदे भारत इंदौर-जबलपुर रूट पर चलेगी कि नहीं. इस पर संशय बरकरार है. सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इस बारे में कोई लिखित आदेश या नोटिफिकेशन नहीं आया है.

Tags: Indian Railways, Irctc, Vande bharat train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें