Burhanpur News. हमजा ने अपनी अम्मी की पुलिस से शिकायत की थी कि वो उसे चॉकलेट नहीं दे रहीं.
भोपाल. बुरहानपुर के 3 साल के बच्चे के मन की बात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुन ली. उन्होंने बच्चे से वादा कर दिया कि वो उसके लिए चॉकलेट तो भिजवाएंगे ही साथ में साइकिल भी होगी. बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था कि वो उसे चॉकलेट नहीं दे रहीं. ये वीडियो वायरल होता हुआ नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा तो उन्होंने फौरन बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की. बच्चे ने भी मंत्रीजी के सामने चॉकलेट के साथ एक साइकिल की भी फरमाइश कर दी.
मामला बुरहानपुर जिले के डेढ़तलाई गांव का है. यहां रहने वाला 3 साल का हमजा अपने पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचा और उसने वहां मौजूद महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक से अपनी मम्मी की शिकायत की. उसने बताया कि मम्मी उसे चॉकलेट कैंडी नहीं दे रहीं और मुझे गाल पर चांटा भी मारा. बच्चा बोला मेरी मम्मी को जेल में डाल दो. बच्चे का मन रखने के लिए प्रियंका ने सादे कागज पर नन्हें हमजा की शिकायत लिख ली. उस पर बच्चे के साइन भी कराए. बच्चे ने साइन की जगह कुछ लाइन खींच दीं. बस बाल सुलभ यही वीडियो वायरल हो गया. जिसने एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी दिल जीत लिया.
मंत्री ने की बच्चे से बात
बच्चे का ये वीडियो वायरल होते होते एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंच गया. उन्हें भी बच्चे की मासूमियत पर प्यार और हंसी आ गयी. उन्होंने फोन लगाया और मासूम हमजा से वीडियो कॉल पर बात की. बच्चा बेझिझक बात करता रहा. उसने मंत्रीजी से मम्मी की शिकायत की और फिर चॉकलेट मांगी. धीरे धीरे उसकी फरमाइश बढ़ गयी और बोला साइकिल भी चाहिए. नरोत्तम मिश्रा ने दोनों चीजें भिजवाने का प्रॉमिस हमजा से कर दिया. साथ में कहा तुम हंसी खुशी दीवाली मनाओ.
मम्मी ने प्यार से तमाचा मारा तो थाने पहुंच गया हमजा…
हमजा के पिता सैय्यद ने पुलिस को बताया कि इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थी. इस दौरान बेटा चॉकलेट की जिद करने लगा. इस पर मां ने उसे प्यार से गाल पर धीरे से चांटा मार दिया. इस हमजा रोने लगा. पुलिस के पास चलने के लिए मचलने और जिद करने लगा. पिता बच्चे का मन बहलाने के लिए उसे थाने ले आए. यहां पर पुलिस ने भी बच्चे का दिल रखने के लिए उसकी शिकायत को खानापूर्ति के लिए लिख लिया. बच्चा जब मम्मी की शिकायत कर रहा था उस दौरान थाने का स्टाफ उसकी शिकायत सुनकर हंसी नहीं रोक पा रहा था. उसकी मासूमियत देखकर सब हंसने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Latest viral video, Madhya pradesh latest news, Narottam statement