आप सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक VIDEO तो वायरल नहीं कर रहे...

वायरल वीडियो पर नज़र
ये तय है कि राजनीतिक पोस्ट पुलिस का सिरर्दद बनेंगीं. ऐसी वायरल पोस्टों पर लगाम कसने के लिए सोशल मीडिया सेल उसके रिसोर्स की मॉनीटरिंग कर रही है,
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: September 14, 2018, 11:43 PM IST
विधानसभा चुनाव के लिए राज्य सायबर पुलिस भी कमर कसकर तैयार है. वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राजनीतिक पोस्ट पर नज़र रखे हुए है. सोशल मीडिया पर हो रही हर पोस्ट का पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है.
भोपाल के भदभदा इलाके में राज्य साइबर पुलिस का दफ़्तर है. यहां इसकी सोशल मीडिया सेल रात-दिन काम कर रही है. चुनाव के काऱण पूरा सेल अलर्ट मोड पर है. मबवीवो वीडियो कहां से जारी हुआ है, इसका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. सायबर सेल के रडार पर सभी राजनीतिक दल हैं.
हाल के कुछ दिनों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से लगातार वीडियो वार जारी है. हालांकि अभी दोनों पार्टियों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन सायबर पुलिस ऐहतियातन सबका रिकॉर्ड रख रही है. शिकायत मिलते ही वो जांच आगे बढ़ा देगी.
चुनावी घमासान को लेकर सायबर पुलिस के कंट्रोल रूम को अपडेट भी किया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट होने पर टीम आईटी एक्ट सहित दूसरी धाराओं में कार्रवाई करेगी.ये भी पढ़ें - VIDEO : पन्ना के मज़दूर की किस्मत में कुछ इस तरह दमका हीरा
भोपाल के भदभदा इलाके में राज्य साइबर पुलिस का दफ़्तर है. यहां इसकी सोशल मीडिया सेल रात-दिन काम कर रही है. चुनाव के काऱण पूरा सेल अलर्ट मोड पर है. मबवीवो वीडियो कहां से जारी हुआ है, इसका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. सायबर सेल के रडार पर सभी राजनीतिक दल हैं.
हाल के कुछ दिनों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से लगातार वीडियो वार जारी है. हालांकि अभी दोनों पार्टियों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन सायबर पुलिस ऐहतियातन सबका रिकॉर्ड रख रही है. शिकायत मिलते ही वो जांच आगे बढ़ा देगी.
चुनावी घमासान को लेकर सायबर पुलिस के कंट्रोल रूम को अपडेट भी किया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट होने पर टीम आईटी एक्ट सहित दूसरी धाराओं में कार्रवाई करेगी.ये भी पढ़ें - VIDEO : पन्ना के मज़दूर की किस्मत में कुछ इस तरह दमका हीरा
- VIDEO : विधान सभा चुनाव में अब बाहुबली और कटप्पा की एंट्री
- VIDEO: टीआई का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच