मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले से जुड़े आरोपियों की संदिग्ध मौतों का सिलसिला जारी है. इंदौर और सागर में दो आरोपियों की मौत के बाद दावा किया जा रहा है कि अब तक इस भर्ती घोटाले में 42 रैकेटियर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. हालांकि, व्यापमं घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ की निगरानी के लिए बनाई गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने हाल ही में 23 रैकेटियर की मौत से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई थी.
मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले से जुड़े आरोपियों की संदिग्ध मौतों का सिलसिला जारी है. इंदौर और सागर में दो आरोपियों की मौत के बाद दावा किया जा रहा है कि अब तक इस भर्ती घोटाले में 42 रैकेटियर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. हालांकि, व्यापमं घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ की निगरानी के लिए बनाई गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने हाल ही में 23 रैकेटियर की मौत से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई थी.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि परीक्षाओं में प्रवेश और भर्ती घोटाले से जुड़े 23 रैकेटियर में से 10 की मौत सड़क हादसों में हुई है. वहीं, तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन आरोपियों की मौत को एसआईटी ने स्वाभाविक मौत मानने से इनकार कर दिया है. खासतौर पर 10 आरोपियों के सड़क हादसे में मारे जाने पर सवाल उठ रहे है.
सबसे चौंकाने वाला पहलू प्रदेश के तीन-तीन शहरों में रहने वाले रैकेटियर की एक साथ रायसेन जिले में सड़क हादसे में मौत से जुड़ा हुआ है. ऐसे में अब हर मामले से जुड़ी केस डायरी को संबंधित थाने से बुलाकर जांच की जा सकती है.
तीन आरोपियों की खुदकुशी करने और तीन आरोपियों की ज्यादा शराब पीने से मौत को भी सामान्य नहीं माना जा रहा है. ऐसे में एसआईटी ने इन मामलों की जांच के लिए भी एसटीएफ को निर्देशित किया है.
क्रमांक-----------नाम-----------------निवासी------------तारीख
सड़क हादसों में 10 मौत
1------------अनुज उइके------------मंडला-------------14/06/2010
2------------अंशुल सचान----------होशंगाबाद---------14/06/2010
3------------श्याम वीर यादव----- ग्वालियर---------14/06/2010
4------------आनंद सिंह यादव-----फतेहपुर-----------09/10/2013
5------------अरविंद शाक्य---------ग्वालियर----------28/11/2012
6------------दिनेश जाटव----------मुरैना--------------14/02/2014
7------------कुलदीप मरावी------पता नहीं-----------12/05/2013
8------------तरुण मछार---------रतलाम------------15/09/2013
9------------देवेंद्र नागर----------भिंड----------------26/12/2013
10------------दीपक जैन--------शिवपुरी------------01/02/2014
तीन लोगों ने की खुदकुशी
11------------आदित्य चौधरी---सागर----------25/10/2012/
12------------प्रमोद शर्मा-------मुरैना ----------21/04/2013
13-----------रविंद्र प्रताप सिंह---सिंगरौली----15/06/2014
ब्रेन हेमरेज से 2 मौत
14-----------शैलेष यादव-------लखनऊ-------25/03/2015
15-----------विकास पांडे------ इलाहाबाद---20/04/2014
ज्यादा शराब पीने से गई 3 जान
16----------आशुतोष तिवारी----ग्वालियर---10/08/2013
17----------ज्ञानसिंह-------------भिंड---------20/06/2010
18----------विकास सिंह--------बड़वानी------21/11/2009
बीमारी से 2 मौत
19----------अनंत राय टैगोर------मुरैना------07/11/2012
20----------प्रेमलता पांडे----------रीवा-------17/05/2013
कारणों का खुलासा नहीं
21---------नरेंद्र राजपूत---------महोबा------13/04/20014
22-------- बंटी सिकरवार------ग्वालियर----21/01/2014
23.--------विजय सिंह पटेल----भोपाल-------28/04/2015
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Vyapam Scam
अवॉर्ड नहीं ऑडियंस के प्यार को असली सफलता मानते हैं ये स्टार्स, कंगना, अजय देवगन और चौंका देगा तीसरा नाम
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल