भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न इलाकों के गांव में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. कमलनाथ ने दूरदराज के गांवों में जाकर किसानों से मिले, खेतों में फसल को हुए नुकसान को देखा. उन्होंने किसानों से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक 2020 में फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया है. इस समय भी सरकार सिर्फ खोखली घोषणा कर रही है लेकिन वह सरकार से हर किसान को मुआवजा दिला कर रहेंगे.
कमलनाथ जुन्नारदेव के बम्हनी और सिंगोड़ी गांवों में ओलावृष्टि और अति वर्षा से खराब हुई फसल का आकलन किया. करीब एक दर्जन गांव में वह गए और लोगों की समस्याएं सुनी. किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं और उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
गांव का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सिर्फ एक के बाद एक झूठी घोषणाएं करती जा रही है लेकिन किसानों को अब तक कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है. उन्होंने कहा कि गांव में गेहूं और चना इसके अलावा सब्जियां ओलावृष्टि से खराब हुई है. अब असली बात है मुआवजे की. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान तो सिर्फ झूठी घोषणा करते हैं लेकिन इस इलाके से मेरा 40 साल का संबंध है. अब मैं देखूंगा यहां लोगों को मदद किस तरह करनी है.
उन्होंने कहा कि तामिया और हरदेई ब्लाक के 40 से अधिक गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश की नई शराब नीति के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की नीति है कि लोगों को शराब पिलाओ, नशे में रखो और सच्चाई उनके सामने ना आने दो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kamal nath, Madhya pradesh news