जीआरपी पुलिस को मृतक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इस लाइसेंस के आधार पर बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था.
भोपाल. मंडीदीप रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. निजामुद्दीन मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक पंखे पर फांसी के फंदे से लटका मिला. मंडीदीप की जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलते ही, शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रेन के पंखे से लटका मिला शव
मंडीदीप की जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी, कि भोपाल से नागपुर जा रही निजामुद्दीन मुंदरई एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक पंखे में फांसी के फंदे पर झूल रहा है. जब ट्रेन मंडीदीप स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी की टीम ने रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर शव को नीचे उतारा. युवक का शव ट्रेन की बोगी में पंखे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था.
इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की. प्रारंभिक जांच में जीआरपी पुलिस को पता चला है कि जब ट्रेन भोपाल से रवाना हुई थी, उस दौरान ट्रेन की बोगी खाली थी. तभी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया होगा. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
जीआरपी पुलिस को मृतक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इस लाइसेंस के आधार पर बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने युवक की पहचान नहीं बताई है. जीआरपी अधिकारियों का कहना है जल्द ही युवक के परिवार का पता लगाकर उन तक जानकारी पहुंचाई जाएगी. परिवार के बयान के आधार पर ही सुसाइड के कारणों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal case, Crime in MP, Madhya pradesh news, Suicide
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस