होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /निजामुद्दीन मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन में युवक ने की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

निजामुद्दीन मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन में युवक ने की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जीआरपी पुलिस को मृतक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इस लाइसेंस के आधार पर बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था.

जीआरपी पुलिस को मृतक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इस लाइसेंस के आधार पर बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था.

Suicide Case. भोपाल के मंडीदीप में एक युवक ने चलती ट्रेन में पंखे से लटकर फांसी लगा ली. मंडीदीप की जीआरपी पुलिस को सूच ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चलती ट्रेन के पंखे पर फांसी के फंदे से शव लटका मिला.
भोपाल से नागपुर जा रही निजामुद्दीन मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन में घटना हुई.
मृतक महाराष्ट्र का रहने बताया जा रहा है.

भोपाल. मंडीदीप रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है.  निजामुद्दीन मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक पंखे पर फांसी के फंदे से लटका मिला. मंडीदीप की जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलते ही, शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रेन के पंखे से लटका मिला शव
मंडीदीप की जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी, कि भोपाल से नागपुर जा रही निजामुद्दीन मुंदरई एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक पंखे में फांसी के फंदे पर झूल रहा है. जब ट्रेन मंडीदीप स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी की टीम ने रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर शव को नीचे उतारा. युवक का शव ट्रेन की बोगी में पंखे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था.

इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की. प्रारंभिक जांच में जीआरपी पुलिस को पता चला है कि जब ट्रेन भोपाल से रवाना हुई थी, उस दौरान ट्रेन की बोगी खाली थी. तभी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया होगा. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-आतंकी संगठनों की सक्रियता ने बढ़ायी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता, त्योहार पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात

नहीं हो पाई मृतक की पहचान
जीआरपी पुलिस को मृतक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इस लाइसेंस के आधार पर बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने युवक की पहचान नहीं बताई है. जीआरपी अधिकारियों का कहना है जल्द ही युवक के परिवार का पता लगाकर उन तक जानकारी पहुंचाई जाएगी. परिवार के बयान के आधार पर ही सुसाइड के कारणों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Tags: Bhopal case, Crime in MP, Madhya pradesh news, Suicide

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें