youth mahapanchayat news: यूथ महापंचायत कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई नेता शामिल हुए.
भोपाल. राजधानी भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन हुआ. इसमें हजारों की तादाद में युवा शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. सीएम ने प्रदेश के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया है. उन्होंने कहा युवाओं के सहयोग से एक नया और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश गढ़ेंगे.मध्यप्रदेश में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा. युवाओं को कौशल सीखने और रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य की युवा नीति एवं यूथ पोर्टल लांच किया.
उन्होंने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की. साथ ही खेलो एमपी यूथ गेम्स में मेद्यावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया है. युवाओं को स्किल डेवलेपमेंट और रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करने की बात भी कही है.
युवा नीति एवं यूथ पोर्टल लांच
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शहीद दिवस पर यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवा नीति की घोषणा की. सीएम शिवराज ने कहा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देकर विभिन्न कौशल सीखने और अपने आप को रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 1 जुलाई से शुरू होगी. इसमें प्रदेश के युवा श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़ कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे. ऐसे युवाओं को हर महीने कम से कम 8 हजार रुपए दिए जाएंगे.
सीएम ने लांच की युवा नीति
मुख्यमंत्री ने युवा पोर्टल का शुभारंभ किया और राज्य युवा नीति की पुस्तिका का अनावरण कर युवा नीति लांच की. उन्होंने युवा हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जन-कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 20 हजार 937 हितग्राहियों के खातों में 17 करोड़ 94 लाख रूपए, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में देश-प्रदेश के संस्थानों में पढ़ने वाले 3 हजार 182 विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 175 करोड़, 36वें नेशनल गेम्स में प्रदेश के लिए 66 पदक अर्जित करने वाले 132 खिलाड़ियों को 4 करोड़ 38 लाख 80 हजार की पुरस्कार राशि और गांव की बेटी योजना में 25 हजार 800 बेटियों को 12 करोड़ 90 लाख रुपए उनके खाते में भेजे. सीएम ने राज्य युवा पुरस्कार विजेता युवाओं को पुरस्कार दिए. साथ ही औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिसशिप के लिए युवाओं को अनुबंध-पत्र भी दिए हैं.
मुख्यमंत्री की युवा कल्याण के लिए घोषणाएं
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. अगले साल से युवा बजट बनाया जाएगा. हर साल खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा. भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क इसी साल से शुरू हो जाएगा. सीएम ने युवा कौशल कमाई योजना लागू करने की घोषणा की. युवाओं को जर्मन और जापानी भाषा सीखने के लिए कोर्स उपलब्ध करवाएंगे. स्टार्ट-अप पॉलिसी से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रदेश में 100 करोड़ रुपए की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा. प्रदेश की सभी शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वन टाइम परीक्षा फीस और रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जा रही है. मां तुझे प्रणाम योजना की तर्ज पर प्रदेश से चयनित युवाओं को अपने प्रदेश तथा संस्कृति को जानने के लिए युवा अनुभव यात्राएं कराई जाएंगी.
.
Tags: Bhopal news, Bhopal news update, CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya pradesh latest news, MP BJP, MP News Today
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के