खंडवा जिले में बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर में 22 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बनी हुई है.
खंडवा जिले में बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर में 22 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, यह बस इंदौर से खंडवा की तरह आ रही थी. इसी दौरान इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर उसकी ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि बस में बैठे कई यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसा इतना भीषण है कि अधिकतर यात्रियों के शव पहचान में भी नहीं आ रहे थे. टक्कर के बाद जो यात्री खिड़की, गेट के पास या बोनट में बैठे थे वे वहीं चिपके रह गए.पुलिस का कहना है कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, उनके शरीर पर कपड़े तक नहीं बचे हैं.
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बताया जा रहा है. सड़क का एक बड़ा हिस्सा शव से पट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां भी अफरातफरी मची हुई है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामले की जानकारी मिलने पर कलेक्टर और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंच गए है. वहीं पुलिस के कुछ अफसरों ने मौके पर पहुंच कर हालात को संभालने की कोशिश की. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
घटना का कारण दोनों वाहनों का तेज गति में होना बताया जा रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक व बस के परखच्चे उड़ गए. बस इंदौर से खंडवा से आ रही थी. ट्रक का ड्राइवर काफी देर तक फंसा रहा. उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: खंडवा
आपके फोन की बैटरी कब तक देगी आपका साथ? एंड्रॉयड में ऐसे करें चेक, जानना इसलिए है जरूरी
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज