छतरपुर. छतरपुर में एक युवक ने बहन पर प्रेमी से पिटवाने का आरोप लगाया है. बहन भाई की रोक-टोक से परेशान थी. इस घटना में घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है. लड़के ने इस मामले में प्रॉपर्टी विवाद की बात भी कही है. मामला छतरपुर सिविल लाइन इलाके के देरी रोड का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड पर एक शख्स को करीब 6 लोगों ने घेरकर पीटा. इस हमले में युवक घायल हो गया. युवक का नाम बिरजू कोरी (25) है. बिरजू को उसकी पत्नी पूजा अस्पताल लेकर आई. घायल बिरजू ने बताया कि पिटाई में उसकी छोटी बहन कल्पना का हाथ है. कल्पना देरी गांव में रहती है. उसका मोनू से अफेयर है. मोनू नौगांव नगर में रहता है. वह उससे शादी करना चाहती है. बिरजू ने कहा कि छोटी बहन ने काम के बहाने उसे बुलाया और अपने प्रेमी और उसके आधा दर्जन साथियों से मुझे लाठी-डंडों से पिटवाया.
पुलिस ने शुरू की जांच
घायल लड़के ने बताया- मोनू के गुंडों ने मुझे रास्ते में रोका और कट्टा अड़ाकर मारना शुरू कर दिया. उसका आरोप है कि पीटने वाले बोल रहे थे कि न तो हमारे बीच आना और न ही प्रॉपर्टी में कोई हिस्सा मांगना. इस मामले को लेकर बिरजू ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
देवर ने बीच सड़क किया भाभी पर हमला
दूसरी ओर प्रदेश के शिवपुरी जिले में भी दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक देवर ने दिन दहाड़े भीड़ भरी सड़क पर अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को सभी ने देखा, लेकिन किसी की आरोपी को रोकने की हिम्मत नहीं हुई. आरोपी ने अपने भाई के बच्चों पर भी हमला किया. इसमें एक भतीजा बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये वाकया शिवपुरी जिले की पिछोर अनुभाग के भौंती कस्बे में हुआ. यहां रहने वाले आरोपी राजू भार्गव और उसके बेटे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
चबूतरे के लिए था विवाद
राजू का अपनी भाभी मंजूलता भार्गव से चबूतरे को लेकर विवाद चल रहा था. भाभी विधवा थी. राजू उसके मकान के पास बैठने के लिए पत्थर का चबूतरा बनवा रहा था. इस पर मंजूलता को आपत्ति थी. इसी बात पर कई दिन से दोनों परिवारों में झगड़ा चल रहा था. मंजू के बड़े बेटे विनय ने राजू से चबूतरा थोड़ी दूर बनाने के लिए कहा. इसी बीच राजू का बेटा राधाशरण भार्गव भी वहां आ गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी राजू और उसका बेटा राधाशरण कुल्हाड़ी औऱ फरसे निकाल लाए और विनय पर हमला कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhatarpur news, Mp news