प्रेमचंद्र की कहानियों का बनाया ऑडियो बुक, एप्पल ने अपने स्टोर में दी जगह
साहित्य प्रेमी समीर गोस्वामी ने उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियों का ऑडियो बुक तैयार किया
मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक साहित्य प्रेमी ने उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की करीब 120 कहानियों का ऑडियो बुक तैयार कर लिया. इतना ही नहीं एप्पल ने इस बुक को अपने स्टोर में भी जगह दे दी.
छतरपुर निवासी समीर गोस्वामी के मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियो का ऑडियो बुक तैयार करने का मकसद नई जनरेशन तक मुंशी प्रेमचंद्र के साहित्य को पहुंचाना है. उनका मानना है कि जो युवा अपनी व्यस्त जिंदगी में कहानियों और साहित्य को पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें समय नहीं मिलता तो वो इस ऑडियो बुक से कहीं भी कभी भी न केवल सुन सकते है बल्कि ऑडियो माध्यम से कहानियो को सुनकर अपना ज्ञान भी बढ़ा सकते हैं.
समीर ने प्रेमचंद्र की 500 से ज्यादा कहानियों में से 1 साल में 150 से ज्यादा कहानियों को ऑडियो बुक में संगृहीत कर दिया है और डेढ़ साल में सभी कहानियो को ऑडियो बुक में संग्रह करने की बात कह रहे हैं.
समीर का कहना है कि आज के युवा अध्ययन कार्यों में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि वे अलग से किताबों के माध्यम से भारत के महान उपन्यासकारों द्वारा रचित साहित्य और कहानियो को नहीं पढ़ पाते. ऐसे में मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियों की ऑडियो बुक उन्हें पसंद आ रही हैं.समीर गोस्वामी द्वारा बनाई गई प्रेमचद्र की कहानियों की ऑडियो बुक की क्वालिटी देखकर अमेरिका की मल्टीनेशनल संस्था एपल ने अपने वेबसाइट और स्टोर पर जगह दी है. दुनिया भर से एपल के पास आई ऑडियो बुक में से समीर गोस्वामी द्वारा तैयार मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियों की ऑडियो बुक एपल स्टोर पर तीसरे स्थान पर है जिससे अब मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियों को कही भी कभी भी ऑडियो के माध्यम से सुना जा सकता है.
समीर गोस्वामी की इस पहल को सभी युवा और साहित्यप्रेमी पसंद भी कर रहे हैं.
छतरपुर निवासी समीर गोस्वामी के मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियो का ऑडियो बुक तैयार करने का मकसद नई जनरेशन तक मुंशी प्रेमचंद्र के साहित्य को पहुंचाना है. उनका मानना है कि जो युवा अपनी व्यस्त जिंदगी में कहानियों और साहित्य को पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें समय नहीं मिलता तो वो इस ऑडियो बुक से कहीं भी कभी भी न केवल सुन सकते है बल्कि ऑडियो माध्यम से कहानियो को सुनकर अपना ज्ञान भी बढ़ा सकते हैं.
समीर ने प्रेमचंद्र की 500 से ज्यादा कहानियों में से 1 साल में 150 से ज्यादा कहानियों को ऑडियो बुक में संगृहीत कर दिया है और डेढ़ साल में सभी कहानियो को ऑडियो बुक में संग्रह करने की बात कह रहे हैं.
समीर का कहना है कि आज के युवा अध्ययन कार्यों में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि वे अलग से किताबों के माध्यम से भारत के महान उपन्यासकारों द्वारा रचित साहित्य और कहानियो को नहीं पढ़ पाते. ऐसे में मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियों की ऑडियो बुक उन्हें पसंद आ रही हैं.समीर गोस्वामी द्वारा बनाई गई प्रेमचद्र की कहानियों की ऑडियो बुक की क्वालिटी देखकर अमेरिका की मल्टीनेशनल संस्था एपल ने अपने वेबसाइट और स्टोर पर जगह दी है. दुनिया भर से एपल के पास आई ऑडियो बुक में से समीर गोस्वामी द्वारा तैयार मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियों की ऑडियो बुक एपल स्टोर पर तीसरे स्थान पर है जिससे अब मुंशी प्रेमचंद्र की कहानियों को कही भी कभी भी ऑडियो के माध्यम से सुना जा सकता है.
समीर गोस्वामी की इस पहल को सभी युवा और साहित्यप्रेमी पसंद भी कर रहे हैं.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 16, 2019 02:15 PM ISTVIDEO: गिरिडीह में हार्डकोर नक्सली दुर्गा टुडू गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद