बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चमत्कार करने का दावा करते हैं. (न्यूज 18 हिन्दी)
नरेंद्र सिंह परमार
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का बागेश्वर धाम और यहां के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों खासे सुर्खियों में हैं. मुख्य वजह है उनका दिव्य दरबार. इसको लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री देश-दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. दावा किया जाता है कि बागेश्वर धाम के इस युवा संत ने कड़ी तपस्या और साधना के जरिये ऐसी सिद्धी प्राप्त की है कि जो भी एक बार इनके दरवार में जाता है, वह बागेश्वर का भक्त बन जाता है. दावा यह भी है कि बागेश्वर धाम के महाराज ने अपनी सिद्धि की बदौलत हजारों लोगों का जीवन बदल कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया है.
छतरपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर गढ़ा में बागेश्वर धाम नाम का यह स्थान है. यहां श्री बालाजी का मंदिर है. इस मंदिर के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं. मंदिर की पूजा-पाठ आदि इसी युवा संत द्वारा की जाती है. कम उम्र में धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसी सिद्धि हासिल की है कि हर कोई इस धार्मिक स्थल की तरफ खिंचा चला आता है.
प्रेत आत्माओं से मुक्ति का दावा
दावा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में भूत-प्रेत और आत्माओं से मुक्ति दिलाकर इंसान को नया जीवन दिया जाता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने सभी भक्तों को श्री बालाजी के मंदिर में जाकर दर्शन करने और लाल कपड़े में नारियल बांधने मात्र से हर समस्या के निराकरण के लिए श्री हनुमानजी की कृपा बताते हैं. वैसे तो सभी बागेश्वर धाम में अपनी-अपनी पीड़ा लेकर आते हैं. दावा किया जाता है कि यहां पर कैंसर से लेकर कई लाइलाज बीमारियों से भी लोगों को मुक्ति दिलाई जाती है. इसके अलावा नकारात्मकत ऊर्जा से भी मुक्ति दिलाई जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Chhatarpur news, OMG News