रिपोर्ट: हिमांशु अग्रवाल
छतरपुर: जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वरधाम, पिछले कई दिनों से देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां पर कई ऐसे भी भक्त आते हैं, जिनकी भक्ति देख लोग दंग रह जाते हैं. हम आपको एक ऐसी ही महिला भक्त से मिलवाते हैं, जो वाराणसी से बागेश्वरधाम तक की यात्रा पैदल कर रही हैं. यही नहीं, वह यह सफर अकेले ही तय कर रही हैं.
अंजू गुप्ता नाम की श्रद्धालु का दावा है कि वह वाराणसी से 10 मार्च से पैदल यात्रा पर हैं. बागेश्वर धाम में उनकी आस्था पहले से ही है. उनका कहना है कि बागेश्वरधाम बालाजी के दर्शनों के लिए वह लगभग 400 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके धाम पहुंच रही हैं. बताया कि यात्रा के दौरान जब शाम होती है तो उनको कोई न कोई मिल जाता है, जो उनके भोजन की व्यवस्था करता है और वही किसी मंदिर या किसी होटल में उनको रुकवाने की व्यवस्था भी करा देता है.
साथ में महादेव की भी प्रतिमा
अंजू ने बताया कि कि वह लगातार पैदल चल रही हैं, जिसकी वजह से उनके पैर में घाव हो गए हैं और छाले पड़ गए हैं. वह अपने साथ महादेव को भी लेकर निकली हैं और उन्होंने साथ ही साथ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के द्वारा हिंदू राष्ट्र की भी बात का भी समर्थन किया है.
.
Tags: Bageshwar Dham, Chhatarpur news, Mp news