रिपोर्ट: हिमांशु अग्रवाल
छतरपुर: जिले के खैरी ग्राम पंचायत की पूर्व महिला सरपंच के द्वारा गाया गया बुंदेली भाषा में गीत इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, यह गीत लाडली बहन योजना को लेकर गया है. इसमें योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई है.
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट से भी इस बुंदेली गीत को रीट्वीट किया गया है. आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहना योजना की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार, महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिया जाएगा.
इसी योजना को लेकर पूर्व सरपंच प्रियंका पांडे ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए बुंदेली भाषा मे गीत गाया. फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. वीडियो में वह गीत के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को योजना में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दे रही हैं.
इसके पहले भी पूर्व सरपंच प्रियंका पांडे जल संरक्षण, वृक्षारोपण, जनसंख्या, कोरोना वायरस से जागरूकता और तमाम तरह की सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को बुंदेली गीत के माध्यम से जागरूक कर चुकी हैं.
सीएम का किया धन्यवाद
वहीं ये वीडियो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट किया गया है. इसको लेकर पूर्व सरपंच प्रियंका को काफी खुशी भी है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज का धन्यवाद भी किया है. बताया, मुख्यमंत्री के द्वारा जो लाडली बहना योजना चलाई गई है, वह गरीब और असहाय महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी. इस योजना से प्रदेश की महिलाओं को लाभ मिलेगा, इसलिए वह प्रदेश की महिलाओं को जागरूक कर रही हैं.
.
Tags: Chhatarpur news, CM Shivraj, Mp news
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस