छतरपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि खजुराहो के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का यहां पर ठहराव होगा. रेल मंत्री ने कहा खजुराहो को दुनिया जानती है, ऐसे में यह वंदे भारत से तो जुड़ेगा ही. इसके लिए ललितपुर से खजुराहो रेल लाइन का विद्युतीकरण भी बहुत तेजी से किया जा रहा है. वंदेभारत एक्सप्रेस सितंबर 2022 तक शुरू हो पाएगी. यह ट्रेन खजुराहो-दिल्ली के बीच चलेगी. उन्होंने पर्यटन को खजराहो क्षेत्र में और बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की भी बात कही. क्षेत्र के किसानों के लिए गुड्स शेड भी बनाए जाने का प्रस्ताव है.
छतरपुर जिले से तीन स्टेशनों को वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना में भी शामिल करने पर चर्चा की. अभी तक 19 रेलवे स्टेशनों पर इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के जरिये शिल्पकला को विकसित किया जा रहा है. क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में रेलवे टिकट देने पर विचार करने की बात की.
मालूम हो कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी संख्या में लोग आते हैं. मंत्री ने कहा कि खजुराहो स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति और गांधीनगर (गुजरात) स्टेशन के समान विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे सौर ऊर्जा इकाइयों की स्थापना के लिए किसानों को धन मुहैया कराएगा. इस तरह वे बिजली का उत्पादन भी कर सकते हैं. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जाएगा.
जिले में दुगरिया का नाम बदलकर बागेश्वर धाम करने के बारे में उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इसका नाम बदलने का प्रस्ताव भेजती है तो यह किया जाएगा.
हाल ही में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना के तहत दिल्ली से खजुराहो के बीच स्पाइस जेट की सीधी फ्लाइट का भी उद्घाटन किया था. अब केंद्रीय रेल मंत्री की ओर से खजुराहों में यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने और वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
(इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashwini Vaishnaw, Chhatarpur news, Indian Railways, Vande Bharat Trains