रिपोर्ट: हिमांशु अग्रवाल
छतरपुर: जिले के चंद्रनगर वन परिक्षेत्र में बाघ की आमद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. रनगुवा गांव के खेतों में बाघ की चहलकदमी करने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि बाघ खेतों में आराम से टहलते हुए जंगल की झाड़ियों में गायब हो जाता है.
सूचना के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से हाथियों पर बैठ कर बाघ की सर्चिंग दिन भर की गई. उधर, चंद्रनगर रेंज ऑफिसर राम शर्मा ने आसपास के लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए रिहायशी इलाके से बाहर जाने के लिए भी मना किया है.
बताया जा रहा है कि गांव के पास ही पहाड़ी है, जिसकी झाड़ियों में बाघ छिपा हुआ है. वहीं वन विभाग के लगातार मना करने के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण बाघ को देखने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं. ऐसे में किसी भी हादसे की आशंका बनी हुई है. फिलहाल, हाथियों के जरिए पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम बाघ सर्चिंग में दिनभर लगी रही.
गांव वाले भी कर रहे निगरानी
हम आपको बता दें कि बीते दिनों बिजावर क्षेत्र में बाघ देखा गया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बिजावर थाना प्रभारी के द्वारा डाला गया था. वहीं सोमवार को भी खेतों में बाघ देखने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. आलम यह है कि लोग अपने गांव में भी अलर्ट मोड पर निगरानी कर रहे हैं.
.
Tags: Chhatarpur news, Mp news, Tiger reserve