मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने से 24 बाराती घायल हो गए. घायलों में नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पांढुर्ना थाना क्षेत्र में अंबाड़ा-नांदनवाडी के बीच बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सभी 24 घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से नांदनवाडी के अस्पताल भेजा गया. घायलों में से नौ की हालत गंभीर होने पर उन्हें पांढुर्ना रेफर किया गया. हादसे की जानकारी मिलने पर दुल्हन पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए.
पांढुर्ना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हादसे की असल वजह का खुलासा नहीं हो सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 01, 2016, 13:55 IST