मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर जे.के.जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
कलेक्टर ने जिले की विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक संस्थाओं के अलावा आम लोगों से अपील की हैं कि वे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपनी भागीदारी दें.
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर जे.के.जैन ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी के स्थापना दिवस पर कार्ययोजना में कहा की प्रत्येक नागरिक स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दे सकता है.
सचिव डॉ.दिलीप खरे ने रेडक्रास सोसायटी का उद्देश्य आमजनों की सेवाभावी कार्य बताया उसमें आमजनों के सहयोग से रक्तदान कर जिले में रक्त की कमी न होने देने का संकल्प दोहराया.
रेडक्रास सोसायटी के सदस्य विनोद तिवारी ने कहा कि डॉ.हेनरी ड्यूनाट के नाम से 8 मई को उनकी जयंती पर विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाते हुये अनेक सेवाभावी कार्य किये जाते हैं, जिसमें एक रक्तदान भी है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 07, 2016, 22:06 IST