युवाओं को पश्चात संस्कृति से दूर रखने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के चलते यहां अनेक स्कूलों और कॉलेजों में वेलेंटाइन दिवस को ‘माता-पिता पूज्य दिवस’ के रुप में मनाया गया.
इससे पहले कलेक्टर जे के जैन ने 6 फरवरी को जारी अपने आदेश में बच्चों और युवाओं में अपने माता -पिता के प्रति सम्मान की भावना बढ़ाने के लिए 14 फरवरी को ‘माता-पिता पूज्य दिवस’ के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए थे.
शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के सहायक प्रभारी राजीव साठे ने बताया कि हर वर्ष इस दिन शहर के स्कूलों में मातृ-पितृ पूज्य दिवस मनाना चाहिए ताकि छात्र-छात्राएं पाश्चात्य संस्कृति से दूर होकर भारतीय संस्कृति को अपना सकें.
छिंदवाड़ा शहर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल, उत्कृष्ठ स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक शाला, डेनियलसन स्कूल सहित विभिन शासकीय और निजी स्कूलों में जिला कलेक्टर के निर्देशों का पालन देखने को मिला. जहां विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को टीका लगाकर तथा उनके पांव छू कर उनका आर्शीवाद लिया.
वहीं जिले के आसपास परासिया के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, जुन्नारदेव के हायर सेकंडरी स्कूल, दमुआ के कन्या विद्यालय, अमरवाड़ा के शासकीय एवं निजी स्कूल तथा सौंसर के स्कूलों में भी वेलेंटाइन दिवस को माता-पिता पूज्य दिवस के रुप में मनाने की खबरें मिली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 15, 2017, 00:18 IST