मध्यप्रदेश के सिवनी जिला कलेक्टर धनराजू एस ने एक जरूरतमंद मरीज की मदद कर इंसानियत की एक अनोखी मिशाल पेश की है. कलेक्टर ने कोई योजना का लाभ दिला कर नहीं बल्कि गंभीर बीमारी से पीड़ित एक मरीज को खून देकर दरियादिली दिखाई है.
दरअसल, जिला अस्पताल में भर्ती यशवंत रहांगडाले की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और यशवंत की जिन्दगी डायलिसिस पर टिकी हुई है. 19 अप्रैल के दिन यशवंत के डायलिसिस के लिए एक यूनिट खून की जरूरत थी. कहीं से खून न मिलने पर यशवंत के जानने वालों ने एक वाट्सएप ग्रुप में खून की जरूरत को लेकर एक सार्वजानिक पोस्ट डाल दिया. उसी ग्रुप में कलेक्टर भी जुड़े थे.
महज इस वाट्सएप पोस्ट को देखकर कलेक्टर धनराजू एस मरीज को खून देने करने के लिए खुद ही जिला अस्पताल पहुंच गए. वहीं, बिना किसी को बताए रक्तदान कर अपने घर लौट गए.
कलेक्टर धनराजू एस ने इस बात की भनक जनसम्पर्क विभाग को भी नहीं लगने दी, लेकिन जब सोशल मीडिया पर उनकी ब्लड डोनेट करती हुई तस्वीर सामने आई तो लोगों को कलेक्टर की इस दरियादिली के बारे में लोगों को पता चला.
गौरतलब है कि पिछले दिनों एमपी के शाजापुर कलेक्टर राजीव शर्मा ने अपने बंगले पर बागवानी करने वाले कर्मचारी की बेटी और उमरिया कलेक्टर अभिषेक सिंह ने एक पीड़ित बच्चे को खून देकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 20, 2016, 08:04 IST